इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Mumbai Railway Passengers Got The Facility of Fast Internet Connectivity: मुंबई रेलवे यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी जल्द मिलने वाली है, अब मुंबई के लोग अपने मोबाइल फोन पर तेज इंटरनेट कनेक्टिविटी का आनंद ले सकेंगे। बता दें कि Cloudextel टेक कंपनी ने पश्चिम रेलवे पर चर्चगेट और दादर के बीच नौ रेलवे स्टेशनों पर ये इंटरनेट कनेक्टिविटी सुविधा ले पाएंगे | Cloudextel कंपनी ये सुविध शेयर रेडियो एक्सेस नेटवर्क की सहायता से मुहैया करवाएगी इसके लिए कंपनी ने रेलटेल कॉर्पोरशन ऑफ़ इंडिया के साथ मिलके पायलट प्रोजेक्ट शुरू किया है।
Mumbai Railway Passengers Got The Facility of Fast Internet Connectivity
इस प्रोजेक्ट में बड़ी संख्या में निवेश की जरूरत है । इसके लिए कंपनी प्रयास कर रही है । कंपनी के फाउंडर कुणाल बजाज ने कहा कि उन्होंने पहले ही मुंबई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर डिवाइस लगा दिए हैं। उन्होंने दावा किया है कि यूजर्स को हाई डेटा स्पीड के साथ एक्सपीरियंस करने का मौका मिलेगा । बजाज जानकारी देते हुए कहा की वर्तमान में,इंटेरेट सेवा देने वाली कंपनी के कस्टमर्स बिना किसी अतिरिक्त लागत या सार्वजनिक वाईफाई पर लॉग ऑन करने के लिए आवश्यक नए लॉगिन के बिना सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : Megical Vivo V25 Pro की भारत में पहली सेल आज से शुरू, जानिए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन और कीमत
बता दें कि आमतौर पर कंपनी एक बेस स्टेशन और फिर एक स्टेशन पर कई छोटी यूनिट्स को कनेक्ट करने में मदद करती है। इंटरनेट सुविधा उपलब्ध करवाने की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है जल्द की यात्री और जनता इस सेवा का लाभ ले सकेंगे। Cloudextel सेवा वितरण पर पैरामीटर के एक सेट के लिए प्रतिबद्ध होगा। टेलीकॉम इसे भुगतान करने वाले कंज्यूमर्स की संख्या या उनके द्वारा डाउनलोड किए गए डाटा की परवाह किए बिना भुगतान करता है।
बॉम्बे गैस कंपनी की सहायक इस कंपनी को लगता है कि अगले 12-18 महीनों में इस प्रोजेक्ट का विस्तार सभी उपनगरीय रेलवे स्टेशनों तक किया जा सकता है । साथ ही यह यात्रा के दौरान बेहतर कनेक्टिविटी के लिए पटरियों के साथ-साथ इसी तरह के बुनियादी ढांचे को स्थापित करने पर विचार करेगी।
Mumbai Railway Passengers Got The Facility of Fast Internet Connectivity
बजाज ने कहा कि उसी शेयर RAN समाधान को हवाई अड्डों, मेट्रो स्टेशनों और हाई कैटेगरी के कमर्शियल रियल एस्टेट प्रोजेक्ट के लिए भी पेश किया जाएगा। इस प्रोजेक्ट के लिए अधिक वित्त की आवश्कता होगी और इसके लिए अगले पांच वर्षों में 400 करोड़ रुपये तक निवेश करने की योजना तैयार की गई है। इसके अलावा कंपनी बाहरी निवेश को भी प्राप्त कर सकती है । कंपनी ने जाहिर किया है कि जल्द ही इस प्रोजेक्ट को बड़े स्तर पर लांच कर सकती है ।
यह भी पढ़ें : रायपुर में आज फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का अंतिम दिन, CM भी हुए कैंप में शामिल
यह भी पढ़ें : प्रदेश में करोड़ो का कोयले की चोरी, 1 हज़ार से अधिक युवा खनन में शामिल
यह भी पढ़ें : Xiaomi के ये गैजेट 30 अगस्त को होंगे भारत में लांच, जानिए पूरी डिटेल्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube