इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh : Moto G32 Launch : र्स्माटफोन कंपनी मोटोरोला ने अपनी G Series से Moto 32 को बाजार में उतार दिया है। आपको बता दें मोटोरोला ने बीते कुछ दिनों में कई सारे मोबाईल लॉन्च किये है। जिस में G Series के भी कुछ मोबाईल है। लेकिन यह फोन भारत में लॉन्च नही हुए है। बताया जा रहा है यह फोन यूरोपियन मार्केट में लॉन्च किया है, जल्द ही भारत में लॉन्च होगा अौर आप इसका एक्पीरिएंस कर पायगें।
बात करें इस फोन की फीर्चस, स्पेसिफिकेशन्स, और कीमत की मोटोरोला ने Moto 32 में आधुनिक फीर्चस और स्पेसिफिकेशन उपल्बध करवाए है। जिस कारण यह अन्य वेंरियट से अलग होगा।
इस फोन में 6.5 इंच की डिस्प्ले है जो Full HD+ है । इसके साथ ही इसमें 90 HZ का रिफ्रेश रेट भी दिया गया है। बात करें इसके प्रोसेसर की तो कंपनी ने इस फोन में 2.4 GHZ वाला Qualcomm Snapdragon 680 ओक्टा कोर प्रोसेसर दे रही है ,जो फोन को स्मूथ और फास्ट करेंगा । वीडियो और फोटोस के लिए मोटो G32 स्मार्टफोन में ट्रिपल कैमरा फॉर्मेट दिया गया है।
इसमें 50 MP का मेन रियर कैमरा, 8 MP का दूसरा अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और 2 MP का तीसरा मैक्रो कैमरा फ़्लैश लाइट के साथ लगा हुआ है। इसी फोन में 16 MP का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। जिस की मदद से आप अच्छी सेल्फी का लेने अनुभव को एक्सपीरियंस सकेंगे ।
फोन की स्पीड को बेहतर करने के लिए इस फोन में 4 GB रैम और 128 GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही मेमोरी कार्ड के जरिये 1 TB तक मेमोरी को बढ़ाया जा सकता है। यह फोन लेटेस्ट Android 12 के साथ लॉंच हुआ है। यह Android का अपडेटेड Version है
इसमें 5000 MAH की बैटरी लगी हुई है। बताया जा रहा है इस फोन का बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है । इसके साथ ही 30W की फास्ट चार्जिंग का फीचर भी इसमें मिलता है। यह फोन कंपनी ने दो रंगो में पेश किया है मिनरल ग्रे और सैटिन सिल्वर कलर ।
इसमें Dolby Atmos के फीचर वाले स्टीरियो स्पीकर लगे हुए हैं। फोन में सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। फोन में यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, 3.5mm हेडफोन जैक,और डुअल माइक्रो फोन के साथ डुअल बैंड Wi-Fi, कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ भी दिया गया है ।
मोटोरोला ने यूरोपीय बाजार में इस फोन की कीमत 209 यूरो है । भारतीय रुपये में इस फोन की कीमत करीब 17,000 रुपये है। पहिलाह कंपनी ने इसे यूरोप में पेश किया है , यह अभी तक भारत में लॉन्च नहीं हुआ है, भारत में लॉंच होने के बाद ही इसकी कीमत का पता लग पायेगा ।
यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री ने लॉन्च किया एग्रीकल्चर ड्रोन एवं एग्री एंबुलेंस, अब ड्रोन से होगा फसलों पर छिड़काव