India News CG ( इंडिया न्यूज ) MG 100 Year Limited Edition Cars: ब्रिटिश ऑटोमोबाइल ब्रांड MG ने अपनी स्थापना के 100 साल पूरे कर लिए हैं और इस मौके पर कंपनी ने अपनी मौजूदा चार कारों के 100 साल के लिमिटेड एडिशन लॉन्च किए हैं जो दिखने में बेहद आकर्षक हैं। ये सभी वेरिएंट एवरग्रीन कलर में लॉन्च किए गए हैं। इन चारों कारों के नाम Comet EV, ZS EV, Aster और Hector हैं। आइए जानते हैं इन नए मॉडल्स की कीमत और फीचर्स…
MG ने ब्रिटिश रेसिंग इतिहास के पसंदीदा रंग के साथ Comet EV, ZS EV, Astor और Hector लॉन्च किए हैं। इन कारों को परफॉर्मेंस और शिल्प कौशल की मिसाल के तौर पर पेश किया गया है। इनमें ब्लैक फिनिश रूफ और डार्क फिनिश एलिमेंट्स के साथ-साथ सदाबहार एक्सटीरियर और टेलगेट पर ‘100-ईयर एडिशन’ बैजिंग देखने को मिलेगी।
इसके अलावा इन चारों कारों में ऑल ब्लैक इंटीरियर थीम के साथ फ्रंट हेडरेस्ट पर ‘100-ईयर एडिशन’ कढ़ाई देखने को मिलेगी। कंपनी के मुताबिक सदाबहार रंग हमारे लिए काफी महत्व रखता है और अब हम अपनी लोकप्रिय कारों को सदाबहार अवतार में पेश कर रहे हैं।
MG कॉमेट EV जीएसईवी प्लेटफॉर्म पर बनी एक शुद्ध इलेक्ट्रिक कार है और यह सबसे विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है। इस कार की लंबाई 3 मीटर से भी कम है। इसका टर्निंग रेडियस 4.2 मीटर है, यानी आप इसे छोटी जगहों में भी आसानी से चला सकते हैं।
इसमें 55 से ज्यादा कनेक्टेड कार फीचर्स, 100 से ज्यादा वॉयस कमांड जैसे फीचर्स हैं। Comet EV 17.3kWh लिथियम-आयन बैटरी से लैस है और इसकी इलेक्ट्रिक मोटर 42 PS की पावर और 110Nm का टॉर्क जेनरेट करती है। यह कार सिंगल चार्ज में 230 किमी की रेंज देती है।
Read More: