इंडिया न्यूज़ , छत्तीसगढ़ : Megical Vivo V25 Pro Series First Sale in India Start Today : Vivo ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन ने भारत में अपनी नई स्मार्टफोन सीरीज को लॉन्च करने की आधिकारिक घोषणा पहले ही कर दी थी । कंपनी Vivo V25 Pro सीरीज को भारत में पिछले सप्ताह ही लांच किया था । अब इस स्मार्टफोन की पहली सेल शुरू आज यानी 25 अगस्त से शुरू हो जाएगी । ये स्मार्टफोन वीवो स्टोर और फ्लिपकार्ट पर सेल के लिए उपलब्ध होगा ।
बात करें इस स्मार्टफोन के फीचर्स की वीवो ने Vivo V25 Pro सीरीज के कुछ फीचर्स अपनी आधिकारिक साइट और फ्लिपकार्ट के माध्यम से बताये है। जानते है इस Vivo V25 Proमें मुख्य कौन से फीचर्स है जो इस फोन को जादुई फोन बनाते है। Vivo V25 Pro सीरीज को भारत में 25 अगस्त को दोपहर 12 बजे सेल कि लिए उपलब्ध होगा ।
कंपनी ने इस फोन में 3D Curved स्क्रीन One Piece Narrow Frame के साथ इस फोन में 120 HZ का रिफ्रेश रेट मिलेगा। वीवो इस फोन में MediaTek Dimensity 1300 प्रोसेसर उपलब्ध करवा रही है । बात करें इस फोन के जादुई कलर के बारे में कंपनी ने इसके बैक पैनल पर Colour-Changing Fluorite AG Glass के नाम से एक फीचर दिया है।
जो इसके बैक पैनल का रंग ही बदल देता है। ट्विटर पर जारी किए गए वीडियो में भी दिख रहा है फोन का कलर स्काई ब्लू है और वो रॉयल ब्लू जैसे कलर में बदल जाता है। कंपनी इसी फीचर के कारण इसे अपना एक Magical फोन बता रही है। इस फीचर की जानकारी वीवो ने ट्विटर अकॉउंट से वीडियो जारी कर दी है।
यह भी पढ़ें : Samsung Galaxy S23 Ultra 200MP कैमरा के साथ हो पेश , जनिये लीक्स फीचर्स
जानते है Vivo V25 प्रो सीरीज में ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ कंपनी इसमें 64 MP का OIS बैक कैमरा दिया गया है।सेल्फी के लिए फोरन्त कैमरा भी मिलेगा लेकिन कितने मेगापिक्सेल का होगा इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। इसमें 4,830 mAh की बैटरी मिलेगी। इसके साथ ही इसमें 66 W की फास्ट चार्जिंग का फीचर दिया जाएगा।
जो फोन का जल्दी चार्ज करेगा। RAM-और स्टोरेज के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है लेकिन कुछ रिपोर्ट के कहा गया है ये फोन 8GB और 16GB RAM के साथ एक्स्टेंडेड स्टोरज क्षमता के साथ मिल सकता है। इस फोन का डिज़ाइन ही फोन को जादुई बनता है ये कंपनी ने खुद ट्वीटर के जरिये बताया है।
Vivo V25 Pro स्मार्टफोन 25 अगस्त की रात 12 बजे से फ्लिपकार्ट और वीवो स्टोर के माध्यम से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर के तहत खरीदार HDFC क्रेडिट और डेबिट कार्ड से भुगतान करके 3,500 रुपये है इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिल सकता है । इसके साथ SBI बैंक क्रेडिट कार्ड पर भी 10 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा Vivo V25 Pro की खरीद पर कंपनी 3,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज ऑफर भी दे रही है ।
यह भी पढ़ें : रायपुर में आज फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का अंतिम दिन, CM भी हुए कैंप में शामिल
यह भी पढ़ें : प्रदेश में करोड़ो का कोयले की चोरी, 1 हज़ार से अधिक युवा खनन में शामिल
यह भी पढ़ें : Xiaomi के ये गैजेट 30 अगस्त को होंगे भारत में लांच, जानिए पूरी डिटेल्स
यह भी पढ़ें : Vivo Y77e t1 Version 6.58 इंच फुल HD+ और Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर प्यार फिर मर्डर : प्रेमिका साथ रहने को बोली तो प्रेमी ने गला घोंटकर मर डाला
यह भी पढ़ें : New iphone 14 Series की लॉन्चिंग डेट और फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स में हुए लीक, यहाँ जानिए कब होगा लांच
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube