इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Grand Vitara Price Leaked : Maruti Suzuki Grand Vitara की कीमतें लीक की चर्चा हर प्लेटफॉर्म पर हो रही है। मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा, नई ग्रैंड विटारा की कीमत 9.5 लाख रुपये शुरू होती है, जो 18 लाख रुपये तक जाती है। मारुति सुजुकी ने अपनी ग्रैंड विटारा को इस महीने की शुरुआत में पेश किया था।
ग्रैंड विटारा 7 वैरिएंट्स में उपलब्ध होगी। जो पांच माइल्ड हाइब्रिड वेरिएंट और दो स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड ट्रिम्स पेश करेगी । जानकारी के मुताबिक मारुति सुजुकी इस वर्ष 2022 में त्योहारी सीजन में बढ़ती डिमांड को लेकर नई ग्रैंड विटारा लॉन्च कर सकती है। अभी जो कीमतें लीक हुई हैं, उनके बारे में आपको जानकारी देते हैं.
Sigma…… 9.50 लाख रुपये
Delta……… 11.00 लाख मैनुअल वेरिएंट और 12.50 लाख रुपये आटोमेटिक वेरिएंट
Zeta……. 12.00 लाख मैनुअल वेरिएंट और 13.50 लाख रुपये आटोमेटिक वेरिएंट
Alpha……. 13.50 लाख मैनुअल वेरिएंट और 15.00 लाख रुपये आटोमेटिक वेरिएंट
Alpha AWD……. 15.50 लाख रुपये
Zeta Plus ……… 17.00 लाख रुपये
Alpha Plus……… 18.00 लाख रुपये
बताया जा रहा कि नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में दो इंजन ऑप्शन मिलेंगे। एक माइल्ड हाइब्रिड के साथ होगा और दूसरा स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड के साथ होगा। दोनों में 1.5-लीटर यूनिट होंगे, जो अलग-अलग पावर जनरेट करेगी। 1.5-लीटर माइल्ड हाइब्रिड यूनिट 101 bhp पावर और 136 Nm टार्क जनरेट कर सकती है. इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलेगा।
स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड पावरट्रेन सिर्फ जेटा प्लस और अल्फा प्लस वैरिएंट पर मिलेगी। स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड इंटेलिजेंट इलेक्ट्रिक हाइब्रिड की मांग ज्यादा है और इसकी वजह से कंपनी ने अब तक 7,000 से ज्यादा बुकिंग प्राप्त कर ली है ।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नई मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 2022 में लिथियम आयन बैटरी का उपयोग किया गया है । लिथियम आयन बैटरी उच्च गुणवत्ता वाली बैटरी होती है।
Read more : Asus Zenfone 9 Snapdragon 8+ Gen1 प्रोसेसर और Sony 50 MP कैमरा के साथ हुआ लॉन्च
Read more : छत्तीसगढ़ में अपराधियों की बनाई क्रिमिनल गैलरी, 150 अपराधियों की लगाई फोटो