होम / जल्द ही मोबाइल पर दिखेगा जमीन का रिकॉर्ड , डिजिटल नक्शा बना रही सरकार

जल्द ही मोबाइल पर दिखेगा जमीन का रिकॉर्ड , डिजिटल नक्शा बना रही सरकार

• LAST UPDATED : August 6, 2022

इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़: Land Records Will be Visible on mobile : राजस्व कार्यो को और प्रभावी बनाने के लिए छत्तीसगढ़ के गांवों को डिजीटल नक्शों में लाने का काम करने जा रही है। इस प्रकिया को जियोरिफ्रेसिंग की कहा जाता है। इससे गांवों के साथ ही तहसीलों व जिलों की सरहदें भी तत्काल पता चल जाएंगी। इस जियोरिफ्रेसिंग तकनीक से किसानों और आम जनता को अपनी जमीन की सभी जानकारी भी मिल सकेगी। इसका ज्यादा फायदा किसानो को होगा। क्योंकि इसके बन जाने से जमीनों के विवाद निपट जाएंगे। इसके लिए पटवारियों को बुलाकर सीमांकन कराने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी और किसान अपनी जमीन की सीमा और नक्शा दोनों को देख सकता है ।

केंद्र सरकार ने सभी राज्य से मास्टर प्लान मांगा

आपको बता दें कि केंद्र सरकार भी इस डिजीटल नक्शें के ऊपर काम कर रही है। केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से शहरों का मास्टर प्लान मांगा है। जिसको अभी पेपर पर उतारा जाएगा । इसको लेकर अभी राज्यों से बात चल रही है। बताया जा रहा है कि प्रदेश की पांच दर्जन से अधिक निकायों का मास्टर प्लान बनकर तैयार है।

ये मास्टर प्लान बड़े गहन अध्ययन से बनाया गया है। ताकि इसके अमल में कोई दिक्कत न आए। इसीलिए अब छत्तीसगढ़ के गांवों के डिजीटल नक्शों के जियोरिफ्रेसिंग कराई जाएगी। ये कार्य सरकार ने (CHiPS) को सोपा है। जो प्रदेश के सभी गांवो को डिजीटल नक्शें में परिर्वतन का काम करेंगी। सरकार ने इस काम को करने के लिए 40-45 करोड़ रुपए बजट बनाया है।

जियोरिफ्रेसिंग के लिए टेक्नीकल ट्रेनिंग की जरूरत

Land records will be visible on mobile 

गांवो की जियोरिफ्रेसिंग करना थोड़ा मुश्क्लि कार्य ह। इसके लिए सरकार राजस्व विभाग के लोगों की ट्रेनिंग की गई है। इसके साथ ही उनको डिजीटल उपक्रण भी उपल्बध करवाए गए है। यह डिजीटल नक्शों के जियोरिफ्रेसिंग करेगा। भौगोलिक जियोरिफ्रेसिंग का काम पूरा होने के बाद इसे सुझाव और आपत्तियां मंगवाए जाएंगे। इनके निराकरण के बाद पब्लिकेशन कराया जाएगा।यह रिकार्ड पटवारियों से लेकर सभी सरकारी दफ्तरों में राजस्व विभाग उपलब्ध कराएगा। इसके लिए मेनुअल नक्शे भी तैयार किए जाएंगे। सारा काम पूरा होने के बाद आम जनता के लिए उपल्बध करवाया जाएगा।

अकसर भौगोलिक रूप से नए जिले, तहसीलों व ब्लाकों के गठन से सीमाएं बदलती रहती हैं, इसमें यह तकनीक बेहद कारगर होगी। भू-नक्शों को साफ्टवेयर में अपलोड किया जाएगा। इससे राजस्व सभी सीमाओं का परिर्वतन कंट्रोल और राजस्व विभाग के पास रहेगा। कम से कम समय व कम खर्च पर गांवों के विवाद मुद्दे सुलझाकर लोगों को राहत दी जा सकेगी। इससे जमीन के विवादों को जल्द सुलझाया जा पाएगा ।

सीएस अमिताभ जैन और जियोरिफ्रेसिंग स्टीयरिंग कमेटी की बैठक

 

सीएस अमिताभ जैन ने गुरुवार को मंत्रालय में प्रधानमंत्री गतिशक्ति योजना से छत्तीसगढ़ के गांवों के डिजीटल नक्शों के जियोरिफ्रेसिंग करने वाली स्टीयरिंग कमेटी की बैठक ली। इस कमेंटी के पास टजियोरिफ्रेसिंग कराने की जिमेंदारी है। बैठक में नक्शों के जियोरिफ्रेसिंग के लिए तकनीकी एजेंसी नियुक्त करने, वित्तीय व्यवस्था, अभिलेख संधारण सहित अन्य तकनीकी मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में एसीएस विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग रेणु जी. पिल्ले, ऊर्जा सचिव अंकित आनंद, राजस्व सचिव एनएन एक्का, नोडल अधिकारी गतिशक्ति योजना आर. संगीता, विशेष सचिव वित्त शीतल शाश्वत वर्मा और विभागों के अधिकारी शामिल हुए।

इस बैठक के दौरान राज्स्व विभाग के सचिव ने कहा – काम थोड़ा बड़ा है, लेकिन इसे समय सीमा पर पूरा करने का प्रयास करेंगे। यह प्रोजेक्ट पूरा हो गया तो मोबाइल एप्प पर जमीनी रिकार्ड देखा जा सकेगा। राजस्व के कामों में बड़ी सहूलियतें हो जाएंगी और आम जनता को भी लाभ मिलेगा ।

यह भी पढ़ें : Realme 9i 5G अगस्त महीने में लॉन्च होने की उम्मीद ,जानिए फोन के फीचर्स और संभावित कीमत

यह भी पढ़ें : कांकेर में नक्सलियों का अंतक, सुरक्षाबलों ने किया नक्सलियों के कैंप को ध्वस्त

यह भी पढ़ें : दुर्ग के शिवनाथ नदी के ऊपार 30 करोड़ की लागत से बनाया जाएगा स्पेंशन ब्रिज

यह भी पढ़ें : 8 लाख के इनामी नक्सल पति-पत्नी ने किया सलेंडर, पुलिस को मिली बड़ी सफलता

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube.

SHARE

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Chhattisgarh Politics: 22 अगस्त को ईडी का घेराव करेगी कांग्रेस, देवेंद्र यादव के लिए 24 अगस्त को सभी जिलों में धरना प्रदर्शन
Chhattisgarh Politics: छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर चर्चा हुई तेज, क्या बदले जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष?
Jandarshan News: शिकायतों का जल्द करें समाधान, कलेक्टर दीपक सोनी का अधिकारियों को सख्त आदेश
Bilaspur News: शराब घोटाला मामले में सभी आरोपियों की याचिका हुई खारिज, बढ़ीं मुश्किलें
Chhattisgarh News: भूपेश बघेल का पद से हटना तय, अब सीओए की कमान संभालेंगे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
Raigarh News: जहरीले साँप ने माँ और बेटी को काटा, मासूम बच्ची की हुई मौत, इलाज जारी
Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ दौरे पर जाएंगे अमित शाह, नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्य सचिवों के साथ करेंगे बैठक
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox