इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़; iPhone 14 Series Launched in India : iphone यूजर्स का आईफोन-14 को लेकर इंतजार ख़त्म हो गया है। एप्पल ने आईफोन-14 सीरीज को लांच कर दिया है। हालाँकि एप्पल ने इस आईफोन 14 सीरीज में चार फोन को लांच किया है iPhone 14, iPhone 14 Pro, iPhone 14 Plus और iPhone 14 Pro Max । भारत में आईफोन 14 सीरीज के लिए प्री-ऑर्डर 9 सितंबर को शाम 5:30 बजे से आधकारिक साइट और स्टोर पर शुरू होंगे।
आईफोन 14 प्लस को छोड़कर सभी 16 सितंबर से उपलब्ध होंगे। बता दें आईफोन-14 सीरीज फ्लिपकार्ट और अमेज़न पर अभी लिस्ट नहीं हुए है। आईफोन 14 के चर्चा काफी दिन से चल रही थी। इसके फीचर्स को लेकर भी काफी अफवाहे फैल रही थी। लेकिन कंपनी ने इसे लांच करके सारी अफवाहों से पर्दा उठा दिया है। हम आपको को आईफोन के सभी आधिकारिक फीचर्स के बारे में अवगत करवाएँगे। आइये जानते है आईफोन 14 सीरीज के सभी फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में।
आईफोन 14 को कंपनी ने मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, ब्लू, प्रोडक्ट रेड पांच रंगो और तीन स्टोरेज विकल्प के साथ पेश किया है। बात करें इस फोन की फीचर्स की तो iphone 14 में 6.1 इंच की 2532*1170 रेसोलुशन सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलती है। आईफोन अपने कैमरा क्वालिटी के लिए जाने जाते है। आईफोन 14 में ड्यूल कैमरा लगा है।
मुख्य कैमरा 100% फोकस पिक्सेल्स के साथ 12MP का कैमरा दिया गया है। फ्रंट में सेल्फी के लिए भी 12 MP का कैमरा मौजूद है। आईफोन 14 1080p HD वीडियो रिकॉर्डिंग फीचर्स और A15 Bionic चिप सेट के साथ लैस है। कंपनी ने आईफोन 14 को तीन स्टोरज 128GB 256GB , 512 GB में पेश किया है। डिज़ाइन को देखे तो इस फोन का 172 वजन के साथ लाइट वेट भी है। आईफोन 14 iOS 16 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।
आईफोन 14 प्लस के फीचर्स के बारे में जाने तो इसका आकर्षक डिज़ाइन अपनी ओर आकर्षित करता है। कंपनी ने इसे भी तीन स्टोरेज के साथ मिडनाइट, पर्पल, स्टारलाइट, ब्लू, प्रोडक्ट रेड जैसे पॉँच रंगो के साथ मार्केट में उत्तारा है। सुपर रेटिना XDR , 6.7‑इंच फुल स्क्रीन OLED डिस्प्ले 2778×1284 पिक्सेल रेसोलुशन 458 पीपीआई के साथ आती है। आईफोन 14 की तुलना में इसका रेसोलुशन ज्यादा है। इस स्मार्टफोन का कैमरा और कुछ अन्य फीचर्स भी आईफोन 14 से मेल खाते है ।
आईफोन 14 सीरीज में आईफोन 14 प्रो मेक्स भी शामिल है। ये स्मार्टफोन Space Black, Silver, Gold, डीपपर्पल, कलर के साथ लांच हुआ है। कैमरे के बारे में बात करें, एप्पल ने ट्रिपल कैमरा के साथ पेश किया है इसका प्राइमरी 48 मेगापिक्सेल और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सक्ले का है। आईफोन 14 प्रो की 6.1‑इंच फुल स्क्रीन OLED डिस्प्ले सुपर रेटिना एक्सडीआर डिस्प्ले 2556×1179 पिक्सेल रेसोलुशन के साथ आती है।
आईफोन 14 प्रो की खास बात है कि चार स्टोरेज 128GB, 256GB, 512GB और 1TB में आता है। फोन में A16 Bionic चिपसेट लगा हुआ है। ऑपरेटिंग सिस्टम iOS16 पर काम करता है। आईफोन 14 प्रो फिंगर प्रिंट सेंसर , Face ID, LiDAR Scanner जैसे सेंसर के साथ आता है। आपको बता दें आईफोन 14 प्रो और आईफोन 14 प्रो मेक्स के ज्यादातर फीचर्स मिलते जुलते है। लेकिन कुछ फीचर्स ऐसे है जो केवल आईफोन प्रो मेक्स में ही मिलते है।
आईफोन 14 को 128GB, 256GB और 512GB स्टोरेज में पेश किया है। इनकी कीमत 79,900, 89,900 और 1,09,900 रुपए है। आईफोन 14 प्लस को भी इन्हीं स्टोरेज के साथ पेश किया गया है। इनकी कीमत 89,900, 99,900 और 1,19,900 रुपए है।
इसके अलावा आईफोन 14 प्रो को 128GB, 256GB, 512GB और 1TB स्टोरेज में पेश किया गया है। इनकी कीमत 1,29,900, 1,39,900, 1,59,900 और 1,79,900 रुपए है। आईफोन 14 प्रो मैक्स की कीमत 1,39,900, 1,49,900, 1,69,900 और 1,89,900 रुपए है।
यह भी पढ़े : Redmi A1 मात्र 6,499 कीमत के साथ लांच हुआ ,जानिए फोन के फीचर्स
यह भी पढ़े : Poco M5 Launched With लेदर टेक्सचर डिजाईन , जानिए फोन के सभी फीचर्स और कीमत
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube