India News CG ( इंडिया न्यूज ), Health Care Innovation: छत्तीसगढ़ में स्वास्थ्य सेवा नवाचार पर दूसरी राउंड टेबल चर्चा IIT भिलाई में आयोजित की गई। इस बैठक में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल सहित कई प्रमुख संस्थानों के विशेषज्ञ शामिल हुए।
श्री जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य का मतलब सिर्फ बीमारियों का इलाज नहीं, बल्कि उन्हें रोकना भी है। उन्होंने युवाओं को शादी से पहले जेनेटिक टेस्ट करवाने की सलाह दी, ताकि सिकल सेल एनीमिया जैसी बीमारियों को रोका जा सके।
मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार दूर-दराज के इलाकों में स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ा रही है। रायपुर और बिलासपुर में 700 बेड के अस्पताल बनाए जा रहे हैं। बस्तर और सरगुजा में सुपर-स्पेशियलिटी अस्पताल भी बनेंगे।
IIT भिलाई के निदेशक प्रो. राजीव प्रकाश ने दूर-दराज के इलाकों में दवाएं पहुंचाने के लिए ड्रोन तकनीक पर जोर दिया। एम्स रायपुर के निदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अशोक जिंदल ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को बेहतर उपकरण और ट्रेनिंग देने की बात कही।
मुख्यमंत्री के सलाहकार डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने ग्रामीण इलाकों में स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों पर चर्चा की। एनआईटी रायपुर और आईआईएम रायपुर के निदेशकों ने भी अपने विचार रखे।
Also Read: