India News CG (इंडिया न्यूज), Green Steel Summit: छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने गुरुवार को CII द्वारा आयोजित ग्रीन स्टील समिट 2024 में राज्य को ग्रीन स्टील का केंद्र बनाने का संकल्प लिया। नवा रायपुर के अटल नगर स्थित मेफेयर लेक रिसॉर्ट में आयोजित इस समिट में CM साय ने कहा कि छत्तीसगढ़ में ग्रीन स्टील के लिए अपार संभावनाएं हैं।
CM साय ने बताया कि छत्तीसगढ़ भारत का सबसे प्रमुख स्टील उत्पादक राज्य है। उन्होंने कहा, “हमारे यहां सार्वजनिक क्षेत्र के भिलाई स्टील प्लांट और नगरनार स्टील प्लांट जैसी बड़ी इकाइयां हैं। भिलाई का स्टील प्लांट पूरे एशिया का सबसे बड़ा है।”
मुख्यमंत्री ने जानकारी दी कि छत्तीसगढ़ देश के कुल स्टील उत्पादन का लगभग 20% हिस्सा देता है, जो राज्य की अर्थव्यवस्था में 53.50% का योगदान करता है। उन्होंने बैलाडीला, रावघाट और दल्लीराजहरा में लोहे के विशाल भंडार का भी उल्लेख किया।
आज नया रायपुर में आयोजित “ग्रीन स्टील समिट – 2024” का शुभारंभ किया।
हमारा छत्तीसगढ़, भारत के प्रमुख स्टील निर्माता राज्यों में है। यहां भिलाई स्टील प्लांट और नगरनार स्टील प्लांट जैसी बड़ी इकाईयां तो संचालित है ही, इसके साथ-साथ निजी क्षेत्र के छोटे-बड़े अनेक इस्पात संयंत्र… pic.twitter.com/Htitf3nUek
— Vishnu Deo Sai (@vishnudsai) July 25, 2024
क्लाइमेट चेंज की चुनौती का जिक्र करते हुए सीएम साय ने कहा, “ग्रीन स्टील से न केवल कार्बन उत्सर्जन कम होगा, बल्कि यह क्षेत्र नई आर्थिक संभावनाओं के द्वार भी खोलेगा।”
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि समिट का उद्देश्य भारतीय इस्पात उद्योग को कार्बन मुक्त बनाना है। साथ ही, उन्होंने राज्य में चल रहे निजी क्षेत्र के छोटे और बड़े स्टील प्लांटों का भी उल्लेख किया।
CM साय ने अंत में कहा कि छत्तीसगढ़ ग्रीन स्टील के क्षेत्र में अग्रणी बनने के लिए तैयार है, जो राज्य के विकास में एक नया अध्याय जोड़ेगा।
Also Read: