इंडिया न्यूज़ छत्तीसगढ़ : Digital India : पीएम मोदी सरकार ने डिजिटल इंडिया की शुरूआत साल 2015 में की थी । तब से केंद्र सरकार डिजिटल इंडिया को लगातार बढ़ावा दे रही है । लेकिन इंटरनेट कनेक्टिवटी डिजिटल इंडिया की राह में बड़ी बाधा साबित हो रही थी।
खासकर गांवों में हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्टिविटी के सुविधा उपलब्ध करवाने में बड़ी चुनौती आ रही है । ग्रामीण भारत डिजिटल कनेक्टिविटी की राह में पीछे छूट रहा था। ऐसे में पीएम मोदी डिजिटल इंडिया मुहिम के तहत सरकार गांवों में मुफ्त में ऑनलाइन कनेक्टिविटी सुविधा उपलब्ध कराने जा रही हैं, जहां अभी इंटनरेट कनेक्टिविटी मौजूद नहीं है। ऐसे में गांवो में रह रहे लोग बिना पैसा खर्च करे इंटरनेट का आंनद ले पाएगें ।
इंटरनेट की मदद से लोग एचडी मूवी, टीवी शोज और ओटीटी ऐप्स का मजा ले सकेगा। साथ ही गेमिंग, और सोशल मीडिया को बिना इंटनरेट के मुफ्त में आनलाइन इस्तेमाल कर पाएंगे।
केंद्र सरकार के कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) प्रोग्राम के साथ साझेदारी कर सुगर बॉक्स (Suger Box) हाइपरलोकल एज क्लाउड टेक्नोलॉजी सॉल्यूशन ऐप्लिकेशन के माध्यम से उपलब्ध करा रहा है। सबसे पहले इस इंटरनेट सेवा को हरिद्वार में शुरू किया गया है। अब यह भारत के 4 राज्यों में उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और महाराष्ट्र के 100 गांवों में उपलब्ध है।
सीएससी के प्रबंध निदेशक डॉ. दिनेश त्यागी ने बताया, भारत सरकार शुगर बॉक्स के साथ मिलकर बिना इंटरनेट ऑनलाइन सर्विस को देश के 6 लाख गावों तक उपलब्ध कराएगी। इस कनैक्टिविटी के माध्यम से देश के 6 लाख गांव इंटरनेट से जुड़ जायेगे। इससे गांवों तक केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को पहुंचाने में मदद मिलेगी और लोग योजना का लाभ उठा पाएंगे। साथ ही डिजिटल मतभेद को खत्म किया जा सकेगा।
इंटरनेट से जोड़ने के लिए सरकार हर गांव के CSC सेंटर पर लोकल एज क्लाउड डिवाइस लगाए जायेगे । इस डिवाइस की रेंज 100 मीटर है। इस रेंज के दायरे में लोग बिना इंटरनेट मुफ्त में ओटीटी ऐप ,मूवी, शोज को ऑनलाइन देख सकते है। साथ ही शुगर बॉक्स ऐप से शॉपिंग कर सकते है । इस ऐप में एक ही समय में मूवी, टीवी शोज और शॉपिंग की सुविधा मिलती है।
आज के समय में ऑनलाइन गेमिंग और सोशल मीडिया का दौर है। आने वाले दिनों में Suger Box ऐप में गेमिंग का मजा ले पाएंगे , और सोशल मीडिया जैसे, Youtube, Twitter, Instagram, Facebook को भी जोड़ा जाएगा। इसके अलावा ऑनलाइन एजूकेशन क्लासेस मौजूद रहेंगी।
सरकार शुगर बॉक्स ऐप की मदद से गांवों में डिजिटिली मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध कराने के लिए इस पर काम कर रही है। डॉ. दिनेश त्यागी ने बताया कि ऐप में जल्द ई-वॉलेट की सुविधा मिलेगी, जिसे सीएससी सेंटर की मदद से इस्तेमाल किया जा सकेगा। इ वॉलेट की मदद से आप ऑनलाइन शोपिन भी कर सकते है ।
सबसे पहले आपको फोन में शुगर बॉक्स ऐप को डाउनलोड करना होगा। ऐप डाउनलोड करने के बाद मोबाइल की इंटरनेट को बंद करना होगा। वाईफ़ाई को ON कर फिर सुगर बॉक्स वाई-फाई को कनेक्ट करना होगा। थोड़े समय में आप सुगर बॉक्स ऐप कनेक्ट हो जायेगे। इसके बाद ऑनलाइन हाई क्वॉलिटी मूवी, शोज,और गेमिंग आनंद पाएंगे। सुगर बॉक्स ऐप एंड्रॉइड और iOS दोनों पर डाउनलोड के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़ें : Vivo Y35 ट्रिपल कैमरा सेटअप और 6.58 Full HD+ डिस्प्ले के साथ जल्द लांच होने की उम्मीद, जानिए लीक हुए फीचर्स
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube