इंडिया न्यूज़, छत्तीसगढ़ : Facebook New COO Javier Olivan : मेटा (फेसबुक) की चीफ ऑपरेटिंग अफसर शेरिल सैंडबर्ग ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। अब मेटा के नए सीओओ जेवियर ओलिवन होंगे जो 1 अगस्त से कार्यभार सम्भालेगे। सैंडबर्ग 2008 से फेसबुक से जुडी थ। अब तक 14 साल तक काम किया है। जानकारी के लिए बता दें सैंडबर्ग 30 सितंबर तक कर्मचारी बनी रहेंगी । आगे जाकर, सैंडबर्ग मेटा के बोर्ड के सदस्य के रूप में काम करेंगे और एक गैर-कर्मचारी निदेशक के रूप में मुआवजा प्राप्त करेगी ।
मेटा ने SEC फाइलिंग में जानकरी देते हुए कहा कि 1 अगस्त, 2022 को बोर्ड ने ओलिवन को कंपनी के COO के रूप में नियुक्त किया गया है । मेटा ने ये भी कहा कि शेरिल सैंडबर्ग 30 सितंबर, 2022 तक कंपनी के एक कर्मचारी के रूप में काम करेगी। इसके बाद वो बोर्ड के सदस्य के रूप में काम करना जारी रखेगी ।
वॉल स्ट्रीट जर्नल ने जून में एक रिपोर्ट में बताया गया है कि मेटा की COO शेरिल सैंडबर्ग ने अपने निजी कारणों से कंपनी के संसाधनों का उपयोग किया है।
द जर्नल ने बताया कि मेटा सीओओ ने कंपनी के संसाधनों का उपयोग एक्टिविज़न के सीईओ बॉबी कोटिक के बारे में नकारात्मक रिपोर्टिंग को मारने में मदद करने के लिए किया था, जो उस समय डेटिंग कर रहे थे। इस मामले की जाँच चल रही है।बता दें के इस जांच के संबंध में फेसबुक-पैरेंट मेटा द्वारा कई कर्मचारियों का इंटरव्यू लिया गया है, जिसमें कहा गया है कि ये मामला की जांच पिछले साल से ही चल रही है।
वॉल स्ट्रीट जर्नल रिपोर्ट में कहा गया है कि जिन गतिविधियों की जांच की जा रही है, उनमें सैंडबर्ग के फाउंडेशन, लीन इन का सपोर्ट करने का मामला और उनकी दूसरी किताब “ऑप्शन बी: फेसिंग एडवर्सिटी, बिल्डिंग रेजिलिएंस एंड फाइंडिंग जॉय” के लेखन और प्रचार बढ़ावा देने के लिए मेटा कर्मचारियों से काम लेना शामिल है। मेटा इन सब ममले की जाँच कर रही है।
यह भी पढ़ें : 5G Spectrum Auction : सबसे किफायती 5G नेटवर्क देगी Jio, 88,078 करोड़ में खरीदा 5G स्पेक्ट्रम
यह भी पढ़ें : पुलिस कि दादा गिरी शराब की बिक्री की मिली सुचना,बेकसूर युवक को पीटा