India News(इंडिया न्यूज़), Elon Musk: के स्टार्टअप Neuralink को अमेरिकी एजेंसी FDA की ओर से ह्यूमन ट्रायल को क्लीन चिट मिली। आने वाले कुछ महीनों में ट्रायल का प्रोसेस शुरू हो जाएगा।इस स्टार्टअप का लक्ष्य साल 2030 तक 22 हजार लोगों पर ब्रेन चिप को इंप्लांट करना है। आपको बता दें कि इस चिप की मदद से आसपास मौजूद लैपटॉप, टैबलेट और अन्य गैजेट तक वायरलेस कनेक्टिविटी के जरिए कमांड दे सके।
बता दें कि Elon Musk का स्टार्टअप Neuralink ह्यूमन ब्रेन के साथ एक चिप इंप्लांट करेगा। फिल्हाल ये ट्रायल के तौर पर शुरू किया जाएगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि हजारों लोगों ने अपने ब्रेन में न्यूरालिंक चिप को इंप्लांट कराने की इच्छा व्यक्त की है। लोग इस ट्रायल में बतौर वॉलेंटियर्स के तौर पर काम करेंगे।
साथ ही बता दें कि Neuralink सभी परमिशन मिलने के बाद ही कुछ वॉलंटियर्स पर इसका ट्रायल शुरू किया जाएगा। फिल्हाल यह ट्रायल कुछ लोगों पर शुरू होगा और साल 2030 तक कंपनी का लक्ष्य 22 हजारों लोगों के ब्रेन में इस चिप को इंप्लांट करने का है। बता दें कि Elon Musk ने साल 2016 में Neuralink की शुरुआत की।
Read more: