India News CG ( इंडिया न्यूज ), CG Government Teachers: शिक्षकों की बार-बार बिना किसी कारण के छुट्टी लेने को लेकर छत्तीसगढ़ की विष्णुदेव साय सरकार ने कड़ा कदम उठाया है। सरकार ने शिक्षकों की छुट्टी लेने की प्रक्रिया में बदलाव कर दिया है। मनचाहे तरीके से कभी भी छुट्टी लेने से बच्चों की शिक्षा पर भी असर देखने को मिलता है। इसके मद्देनजर सरकार ने छुट्टी लेने के नियम में बदलाव कर दिया है।
15 जुलाई से टीचर्स को छुट्टी लेने के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। छुट्टी लेने के लिए सरकार की विभागीय वेबसाइट पर आवेदन करना होगा।
सरकारी शिक्षकों को कई प्रकार की छुट्टियां मिलती हैं, इसलिए ऑनलाइन छुट्टी अप्लाई करने के लिए भी कई प्रक्रिया करनी होगी। आकस्मिक छुट्टी से लेकर अर्जित छुट्टी तक सभी प्रकार की छुट्टियों के लिए सरकारी पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। छुट्टी के आवेदन के तुरंत बाद छुट्टी नहीं मिल सकेगी क्योंकि इसको अप्रूव होने में समय लगेगा। साथ ही पोर्टल पर शिक्षक अपने आवेदन की स्थिति भी देख सकेगा। इस पोर्टल पर कई तरह की और सुविधाएं मिलेंगी।
Also Read:- CG Accident: BJP नेता प्रबल प्रताप सिंह जूदेव सड़क हादसे में घायल
अवकाश लेने के नए तरीके के संबंध में शिक्षा विभाग की ओर से आदेश जारी किए जा चुके हैं। अवकाश के लिए एक वेबसाइट भी लांच कर दी गई है। शिक्षा विभाग की ओर से जानकारी दी गई है कि छुट्टी लेने की पूरी प्रक्रिया को आसान करने के लिए यह कदम उठाया गया है। साथ ही विभाग ने बताया कि इसके अंतर्गत eduportal.cg.nic.in/education के वेबसाइट को बना दिया गया है।
Also Read:- Workout Tips: प्री वर्कआउट रूटीन में इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो पड़ सकता है बुरा असर