India News (इंडिया न्यूज़), CBSE Admit Card: CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होंगी, स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि बिना एडमिट कार्ड के किसी भी छात्र को परीक्षा सेंटर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा
CBSE ने 10वीं और 12वीं की बोर्ड एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है, एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जारी किए गए हैं, CBSE के रेगुलर स्टूडेंट्स अपने संबंधित स्कूलों से एमडिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं, वहीं प्राइवेट छात्रों की CBSE की वेबसाइट से एडमिट कार्ड डाउनलोड करना होगा, यहां बताए जा रहे स्टेप्स के जरिए स्टूडेंट्स आसानी से परीक्षा प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं।
CBSE की बोर्ड परीक्षाएं 10वीं और 12वीं की 15 फरवरी 2024 से शुरू होगी, डेटशीट को पहले ही जारी किया जा चुका है, एडमिट कार्ड में स्टूडेंट का नाम, रोल नंबर आदि कई महत्वपूर्ण जानकारी दर्ज होगी, परीक्षा CBSE की ओर से जारी- दिशा निर्देश के तहत ही आयोजित किया जाएगा।
इस साल बोर्ड ने अकाउंटेंसी विषय में देने वाली उत्तर पुस्तिकाओं को खत्म करने का निर्णय लिया है, यह निर्णय हितधारकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर लिया गया है, CBSE की ओर से जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन के अनुसार यह सूचित किया जाता है कि बोर्ड परीक्षा 2024 से CBSE ने हितधारकों से प्राप्त फीडबैक के आधार पर उन उत्तर पुस्तिकाओं को हटाने का निर्णय लिया है, जिनमें अकाउंटेंसी के विषय में टेबल दिया गया था।
Read More: