इंडिया न्यूज़ छत्तीसगढ़ : Bangalore To Get 921 E-Buses: कर्नाटका बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन को इलेक्ट्रिक बस मिलने वाली है। इस बात की जानकारी टाटा मोटर्स ने कि है। टाटा मोटर्स कंपनी ने खुलासा करते कहा BMTC ने कुछ समय पहले इलेक्टिक बसेस का टेंडर की बात चल रही थी, जिसके बाद से 921 इलेक्ट्रिक बस का आर्डर ले लिया है। कंपनी अब निर्माण कार्य में लग गई है।
इस टेंडर के अनुसार, BMTC को 12 मीटर की इलेक्ट्रिक बसों को 12 सालों के लिए उपलब्ध करवाएगी, ऑपरेटिंग और मेंटेनन्स का जिम टाटा मोटर्स का होगा । टाटा मोटर्स को यह टेंडर कन्वर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड के अंतर्गत मिला है। कंपनी की ये इलेक्ट्रिक बस जल्द ही बेंगलुरु के सड़को पर दिखाई देगी।
EV व्हीकल ईकोफ्रैंडली होने के साथ फ्यूल की बचत करते है। सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए प्रोत्साहन है। बता दें बेंगलुरु मेट्रोपोलिटन ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन को इलेक्ट्रिक को मिलने वाली ये इलेक्ट्रिक बसें टाटा स्टारबस इलेक्ट्रिक व्हीकल का हिस्सा होंगी। टाटा मोटर्स को कन्वर्जेन्स एनर्जी सर्विसेज लिमिटेड को देश के अनेक राज्यों से आर्डर मिल रहे है।
Bangalore To Get 921 E-Buses
कंपनी को कुल 3600 इलेक्ट्रिक बसों का आर्डर मिला। हलाकि जुलाई महीने में कंपनी को WBTC वेस्ट बंगाल ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन से 1800 और दिल्ली ट्रांसपोर्ट कॉर्पोरेशन (DTC) से 1500 ई-बसों का टेंडर मिला है। ये बसें कुल मिलाकर 40 मिलियन किलोमीटर से ज्यादा चली हैं।
BMTC मैनेजिंग डायरेक्टर Ms Sathyavath ने जानकारी देते हुए कहा कि ई-बसों से एनर्जी और फ्यूल कि बचत होगी।बेंगलुरु ट्रांसपोर्ट को 921 इलेक्ट्रिक बसें मिल रही है। जिससे ईको-फ्रेंडली पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए आकर्षित होगी। ” यह आर्डर बैंगलुरु में सफाई और मोबिलिटी को बढ़ावा देगा। BMTC को खुशी बात है कि वो मॉडर्न इलेक्ट्रिक बसें लेकर आ रही है। अब जल्द ही इस बस में पब्लिक को मुहैया हो जाएगी ।
बता दें टाटा मोटर आधुनिक टेक्नोलॉजी को अपने वाहनों प्रोयग के लिए जानी जाती है। टाटा मोटर्स अपने वाहनों को बेहतर बनाने के लिए लगातार प्रयास कर रही। मार्किट कि डिमांड को देखते हुये कंपनी अपने वाहनों में आधुनिकरण करती है।
इस बात का हवाला देते हुए टाटा मोटर्स के अधिकारी रोहित श्रीवास्तव ने कहा कि “टाटा मोटर्स स्मार्ट, मॉडर्न और एनर्जी एफिशियंट पैसेंजर कमर्शियल व्हीकल्स बनाने के लिए हमेशा आगे रहा है। इस मामले में हमें पूरा विश्वास है कि पर्यावरण के अनुकूल इलेक्ट्रिक बसें बेंगलुरु के निवासियों के लिए काफी फायदेमंद रहेंगी। हम ज्यादा से ज्यादा प्रयास करते है अपने व्हीकल को बेहतर बनाने की।
यह भी पढ़ें : Vivo Y77e t1 Version 6.58 इंच फुल HD+ और Dimensity 810 प्रोसेसर के साथ हुआ लॉन्च, जानिए फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
यह भी पढ़ें : सोशल मीडिया पर प्यार फिर मर्डर : प्रेमिका साथ रहने को बोली तो प्रेमी ने गला घोंटकर मर डाला
यह भी पढ़ें : New iphone 14 Series की लॉन्चिंग डेट और फीचर्स मीडिया रिपोर्ट्स में हुए लीक, यहाँ जानिए कब होगा लांच
यह भी पढ़ें : Realme 9i 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च, इस तारीख से होगी पहली सेल शुरू, जानिए स्मार्टफोन की कीमत और ऑफर्स
यह भी पढ़ें : Infinix NOTE 12 Pro की लांच डेट कन्फर्म , भारत में Mediatek Helio G99 प्रोसेसर के साथ इस दिन होगा लांच