India News CG (इंडिया न्यूज़), Kawardha Accident: छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले के कुकदूर इलाके में हुए सड़क हादसे पर प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने दुख जताया है। सीएम ने इस हादसे में घायल हुए लोगों के लिए 50 हजार रुपये, जबकि मृतकों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये मुआवजे का घोषणा की है। वहीं इस हादसे की खबर सुनकर छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम ने विजय शर्मा ने घटनास्थल पर जाकर जायजा लिया। उन्होंने घायलों का हाल-चाल जाना। इसके बाद पीड़ितों के गांव सेमहरा गांव पहुंचे।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इस हादसे पर आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार के दौरान तेंदूपत्ता श्रमिकों के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं। उन्होंने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार ने इन योजनाओं का या तो नाम बदल दिया या बंद कर दिया। भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरह से यह घटना हुई है, हम सरकार से मांग करते हैं कि मृतकों के परिवार को 50-50 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाए।
Also Read- Chhattisgarh Crime: युवक ने फांसी लगाकर दी जान, सुसाइड नोट में लिखा, इंसान के…
दरअसल, हाल ही में कवर्धा जिले के कुकदूर थाना क्षेत्र के सेम्हरा गांव के लोग तेंदूपत्ता तोड़कर पिकअप वाहन से लौट रहे थे. इसी दौरान पहाड़ी रास्ते पर मुड़ते समय पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इस हादसे में 19 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि कई घायल हो गए।
Also Read- Accident News: ट्रक और ऑटो मे सीधी टक्कर, मौके पर दो की मौत