India News CG (इंडिया न्यूज़), Coal Mine: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले हैरान करने वाला मामला समाने आया है। कोयला खदान में भारी बारिश के चलते भयंकर हादसा हुआ है। पानी के तेज बहाव में अधिकारी बह गए, जिनकी तलाश जारी है। यह घटना निरीक्षण के दौरान हुई जब खदान के एक कोने में पानी जमा हो गया था और उसका निरीक्षण चल रहा था। जानकारी के मुताबिक तेज बारिश के कारण खदान में पानी का स्तर तेजी से बढ़ गया और अचानक बहाव के चलते अधिकारी बह गए। घटना के बाद से इलाके में तनाव का माहौल है। आपदा बल के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं और पानी में बहे अधिकारी की तलाश शुरू कर दी है।
Read More: Mahapuran Katha: श्रद्धालुओं ने किया विरोध, महिला भक्तों के साथ अभद्रता का मामला
स्थानीय प्रशासन ने बताया कि निरीक्षण के दौरान भारी बारिश के कारण खदान में पानी भर गया था। बता दें कि अधिकारी पानी के जमाव का ही निरीक्षण कर रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। आपदा बल की टीम ने तत्काल राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं, लेकिन अभी तक अधिकारी का पता नहीं चल सका है। इस हादसे ने खदान में काम करने वाले मजदूरों और अधिकारियों के बीच डर का माहौल पैदा कर दिया है। दूसरी तरफ स्थानीय लोगों में भी इस घटना को लेकर चिंता और तनाव बढ़ गया है। प्रशासन ने इलाके में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और लोगों से संयम बनाए रखने की अपील की है।
Read More: Electricity Rates: आज से 150 मिनी-स्टील प्लांट बंद, कारोबारी बोले- “बढ़ी हुई बिजली दर…”