India News CG ( इंडिया न्यूज ),CG News: छत्तीसगढ़ के खस्ताहाल सरकारी स्कूलों की स्थिति चिंतनीय है। शक्ति जिला क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले एक हिंदी माध्यम के शासकीय विद्यालय स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल में एक कक्षा की अचानक छत गिरने से हड़कंप मच गया। दरअसल, स्कूल समय के दौरान कक्षा 9 की छत भरभराकर गिरने लगी, लेकिन अच्छी बात ये रही कि किसी क्षात्र को कोई चोंट नहीं आई।
शक्ति जिला के नगर पंचायत डभरा में संचालित स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल हिंदी मीडियम स्कूल भवन के कक्षा 9 की छत का प्लास्टर भरभरा कर नीचे गिरने लगा। जिससे कक्षा में पढ़ रहे छात्रों मे अफरातफरी मच गई। हालांकि इससे कोई भी छात्र घायल नहीं हुआ सभी सुरक्षित बताये जा रहे हैं, इस घटना के बाद स्कूल बंद हो गया और सभी छात्र अपने घर चले गए।
Also Read: CG Crime: नाबालिग प्रेमिका पर कुल्हाड़ी से किया हमला, प्रेमी क्यों हुआ खून का प्यासा?
स्वामी आत्मानंद हायर सेकेंडरी (हिंदी मीडियम) स्कूल भवन के प्रांगड़ में बरसात का पानी भर जाता है और यहां तक भवन के कुछ कमरों में भी जलजमाव हो जाता है। इस विद्यालय में लगभग 300 से अधिक छात्र नामांकित हैं। शासन और विद्यालय प्रबंधन के इस लचर रवैये से स्कूल में पढ़ने छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। स्कूल भवन जरजर होने के कारण यहां पढ़ने वाले छात्र असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं जानकारों का मानना है कि प्रदेश के सरकारी स्कूलों के हालात बदतर बने हुए हैं और भवनों की कोई देखरेख नहीं की जाती है।
प्राथमिक विद्यालय के एक अध्यापक से बातचीत में पता चला कि यहां के सरकारी विद्यालय जैसे-तैसे मैनेज हो रहे हैं। न जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हैं और न ही विद्यालय भवनों का ठीक से रखरखाव है। बस जैसे-तैसे ये विद्यालय चल रहे हैं।
Also Read: CG Agniveer Quota: छत्तीसगढ़ सरकार का तोहफा! अग्निवीरों को मिलेगा पुलिस और वन विभाग में आरक्षण