इंडिया न्यूज, रायपुर :
Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel : इंडिया न्यूज मंच पर कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विकास के, गढ़ बो नया छत्तीसगढ़ का नारा गढ़ गए नया छत्तीसगढ़ तक का सफर कैसा रहा। साथ ही छत्तीसगढ़ के विकास को लेकर मुख्यमंत्री का विज़न क्या है। ऐसे ही कई मुद्दों पर इस कार्यक्रम में चर्चा होगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इंडिया न्यूज़ मंच कार्यक्रम से इंडिया न्यूज़ डिजिटल प्लेटफार्म की शुरुआत की।
इंडिया न्यूज के मंच से बोलते हुए छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि देश के पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर 2022 में राजीव गांधी न्याय योजना की शुरूआत की गई थी। मंच से बोलते हुए बघेल ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को समृद्ध बनाना है। इस योजना में धान के साथ खरीफ फसलों को भी जोड़ा गया है। जिसके तहत किसानों को 5703 करोड़ राशि का भुगतान किया जाना है।
इसी के अंतर्गत पहली किश्त 1720 करोड़ रुपए की किसानों को अदा कर दी गई है। इसके साथ ही राजीव गांधी ग्रामीण कृषि भूमिहीन मजदूर न्याय योजना के तहत 71 करोड़ 8 लाख रुपये और गोधन न्याय योजना के तहत 13 करोड़ 31 लाख रुपये की राशि का भुगतान 21 मई को किया जा चुका है। सरकार के इस मिशन से किसानों को खेती करने में काफी लाभ मिल रहा है।
पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की पुण्यातिथि पर छत्तसीगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने किसानों, भूमिहीन मजदूरों, पशुपालकों और गोठान से जुड़ी समूह की महिलाओं को 1804 करोड़ 50 लाख रुपये आॅनलाइन बैंक खातों में ट्रांसफर किए गए हैं। प्रदेश के सभी जिलों में कार्यक्रम कर सरकार ने मजदूरों को इस योजना का लाभ दिया।
इस योजना से राज्य के 26 लाख 68 हजार से ज्यादा किसानों को लाभ मिलेगा। छत्तीसगढ़ सरकार राजीव गांधी न्याय योजना के तहत बीते दो वर्षों में किसानों के बैंक खातों में 11 हजार 180 करोड़ रुपये का भुगतान कर चुकी है।
यह भी पढ़ें : Ambikapur News: गोबर खरीदी में जिले ने 20 पायदान की लगाई छलांग