इंडिया न्यूज़, Chhattisgarh Corona Update : छत्तीसगढ़ में कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं अगर पिछले 24 घंटे की बात करें तो राज्य में कल की तुलना के मुताबिक कोरोना मामलों में मामूली गिरावट आई है। वहीं पिछले 24 घंटे स्वास्थ्य विभाग द्वारा साझा किए गए आंकड़ों के अनुसार छत्तीसगढ़ में 627 नए मामले है। अब तक कोरोना से 11,61,881 लोग ठीक हो चुके है। वहीं आपको बतादें पिछले 24 घंटे में 444 लोग ठीक हुए है।
अब तक राज्य में कुल 1,81,57,048 मरीजों की सांख्य हो गई है। छत्तीसगढ़ में एक्टिव केस की बात करें तो यह संख्या 3,778 पर पहुंच गई है।, जबकि 4,055 लोगों की संक्रमण से मौत हुई है। वहीं स्वस्थ्य मंत्रालय के मुताबिक रायपुर में सबसे अधिक 100 मामले सामने आये है । इसके आलावा दुर्ग में 91 मिले, राजनांदगांव में 75, कोरबा में 44, बेमेतरा में 43, बिलासपुर में 41, महासमुंद में 30 और रायगढ़ में 29 मामले केस।
मालूम रहे कि 17 नवंबर, 2019 से पूरे विश्व ने कोरोना महामारी का दंश झेला है। 2019 में आई पहली लहर, फिर 2020 में दूसरी और 2021 में तीसरी लहर ने सबको काफी प्रभावित किया है। चीन के शहर वुहान में पहला केस पाया गया था। कोरोना के तीनों दौर में न जानें कितने लोगों को अपने परिवार के सदस्यों को खोना पड़ा और आज भी देखा जाए तो विश्व में कोरोना जड़ से खात्मा नहीं हुआ, लगातार केसों में उतार चढ़ाव देखा जा रहा है।
यह भी पढ़ें : Ambikapur News: गोबर खरीदी में जिले ने 20 पायदान की लगाई छलांग
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube