हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (HNLU) 31 जुलाई को रायपुर के एक निजी होटल में अपना पांचवां दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा।
HNLU के एक आधिकारिक संचार ने संकेत दिया कि भारत के मुख्य न्यायाधीश, N.V Raman इस समारोह के मुख्य अतिथि होंगे। समारोह में बतौर अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शिरकत करेंगे।
दीक्षांत समारोह कुल 246 छात्रों को डिग्री प्रदान करेगा।
दीक्षांत समारोह के दौरान कुल 23 छात्रों को एचएनएलयू में उनके उत्कृष्ट शैक्षणिक प्रदर्शन के लिए स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा, जिसमें कुलाधिपति स्वर्ण पदक, विश्वविद्यालय स्वर्ण पदक, छत्तीसगढ़ के राज्य बार काउंसिल स्वर्ण पदक, स्वर्गीय कमल नारायण शर्मा स्वर्ण पदक, स्वर्गीय श्रीमती श्रीमती शामिल हैं। . शांतिदेवी अग्रवाल स्मृति स्वर्ण पदक, श्री विद्याधर मिश्र स्मृति स्वर्ण पदक, दिनेश प्रसाद श्रीवास्तव स्मृति स्वर्ण पदक, श्री हमीदुल्लाह खान पूर्व विधायक कबीरधाम स्मृति स्वर्ण पदक, के.पी. मुंशी गोल्ड मेडल, सैयद वकील अहमद रिजवी गोल्ड मेडल समेत अन्य अहम मेडल।