इंडिया न्यूज़, Bhopal News : क्राइम ब्रांच भोपाल ने 8000 रुपये का इनामी कुख्यात फरार नशा तस्कर को क्राइम ब्रांच व गौतम नगर पुलिस द्वारा दर्ज जुर्म में 2 साल से फरार आरोपी को किया गिरफ्तार। 25 माह से अधिक समय से भोपाल के 3 अपराधों में फरार था आरोपी। तीनों मामले नशा तस्करी से जुड़े हैं।
एक मामले में 61 किलो गांजा, दूसरे में 26 किलो गांजा, तीसरे में करीब 1.150 किलो चरस तस्करी में शामिल है। भगोड़े आरोपी बिरमा संकट के बैरागढ़ में साधुवासवानी कॉलेज के सामने खड़े होने की सूचना मिली थी कि मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने आरोपी को पकड़ लिया।
उन्होंने बताया कि करीब 1 साल पहले उड़ीसा से 2 किलो चरस खरीदा गया था जिसमें से करीब 1 किलो चरस माया कुबंदिया और रवि उर्फ सोनू लोधी को बेचा गया था। जिन्हें क्राइम ब्रांच ने पकड़ लिया था। जानकारी अनुसार, उसके किराए के मकान की तलाशी ली गई और आरोपी के कब्जे से 1.150 किलो अवैध नशीला चरस जब्त किया गया।
आरोपित पर अपराध शाखा भोपाल द्वारा एनडीपीएस अधिनियम के तहत तीन मामलों में आबकारी अधिनियम के तहत और तलैया पुलिस द्वारा एनडीपीएस के तहत चार मामलों में और एनडीपीएस अधिनियम के तहत गौतम नगर पुलिस द्वारा मामला दर्ज किया गया था।
ये भी पढ़े: MP Municipal Election Phase 2 Results : पहले रुझानों में नागौद में कांग्रेस की जीत