इंडिया न्यूज़,MP Weather: मध्य प्रदेश में मौसम विभाग ने भारी बारिश की चेतावनी दी है कईं इलाकों में तो आज सुबह से बारिश हो रही है । लगभग पूरे प्रदेश में झमाझम बारिश के आसार बताए जा रहा है। जबकि कई जिलों में तो देर रात से ही बारिश का सिलसिला जारी है। राजधानी भोपाल में आज सुबह से ही बारिश का सिलसिला फिर शुरू हो चुका है। जबकि मौसम विभाग ने प्रदेश के 5 संभागों सहित छह जिलों में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
आलम यह है की प्रदेश के करीब 9 जिलों में औसत से अधिक बारिश दर्ज की गई, कई जगहों पर भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त व्यस्त हुआ है जबकि कई स्थानों पर बाढ़ जैसी स्थिति भी निर्मित हुई है। ऐसे में शासन प्रशासन अब बचाव के कार्यों में जुट गया है।
जिन जिलों में भारी का बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, उनमें राजधानी भोपाल सहित नर्मदापुरम, इंदौर, जबलपुर और शहडोल संभाग के जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा पन्ना, दमोह, सागर, रतलाम, उज्जैन और देवास जिलें में भारी से अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है।
ये भी पढ़े: जबलपुर: जबलपुर से अंबिकापुर जाने के लिए आज से चलेगी ट्रेन जानिए क्या होगा समय
ये भी पढ़े: Kaalli Poster Controversy भाजपा ने महुआ मोइत्रा के खिलाफ किया प्रदर्शन
ये भी पढ़े: खजुराहो के मंदिर : जानिए खुजराहो के मंदिर की मूर्तियां क्यों पर्यटकों को खींचती हैं अपनी तरफ
ये भी पढ़े: हरियाली तीज 2022 : हरियाली तीज में सिंधारा का क्या है महत्व