इंडिया न्यूज़,MP Nagareey Nikaay Chunaav: मध्य प्रदेश में आज नगरीय निकाय चुनाव हो रहे हैं। प्रथम चरण में 133 नगरीय निकाय में महापौर और पार्षद चुनने के लिए मतदान हो रहा है। मतदान सुबह 7 बजे शुरू हो गया है। भोपाल और इंदौर में कई जगह ईवीएम खराब होने की शिकायत आई, जिसके चलते मतदान देरी से शुरू हो सका। जनता शाम 5 बजे तक वोट डाल सकेगी। इसके परिणाम 17 जुलाई को आएंगे।
भोपाल में बीजेपी की महापौर प्रत्याशी मालती राय ने अशोका गार्डन स्थित मतदान केंद्र पहुंच कर सुबह वोट डाला। वहीं, भोपाल के हबीबिया स्कूल में ईवीएम खराब होने की सूचना है। यहां बटन दबाने पर वोट नहीं डल रहा है। इसके बाद रिजर्व में ईवीएम मशीन को बदली गई। सेंटर पर मतदान आधा घंटे देरी से शुरू हो सका। महापौर प्रत्याशी ने ईवीएम खराब होने वाले केंद्रों पर मतदान का समय बढ़ाने की मांग की है। इसके अलावा इंदौर में भी ईवीएम मशीन में खराबी से मतदान देरी से शुरू होने की शिकायत आई है।
दूसरे चरण का मतदान 13 जुलाई को होगा। प्रथम चरण के मतदान की मतगणना और परिणाम 17 जुलाई एवं दूसरे चरण की मतगणना और परिणाम 18 जुलाई को आएंगे। महापौर और पार्षद का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली यानी सीधे जनता चुनाव करेगी। वहीं, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्ष का चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानी पार्षद करेंगे।
Read More: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में पहले चरण में आज मतदान शुरू
Read More: भोपाल पहुंची शतरंज ओलंपियाड की मशाल रिले