इंडिया न्यूज़ ,MP Panchayat Chunav: मध्य प्रदेश में आज पंचायत चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हो रहा है। सुबह से हो लोग मतदान के लिए लाइनों में लगे हुए थे। कुछ जिलों में बारिश और सड़कों पर जमे पानी की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
मध्य प्रदेश पंचायत चुनावों के दूसरे चरण में शुक्रवार सुबह 7 बजे वोटिंग शुरू हुई। 47 जिलों में 106 जनपद की 7,655 ग्राम पंचायतों में वोटिंग हो रही है। एक करोड़ 31 लाख 44 हजार 27 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। दोपहर तीन बजे तक वोटिंग होगी और उसके बाद काउंटिंग शुरू होगी। इन जिलों में पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के लिए मतदान हो रहा है। मतदान के लिए 23 हजार 967 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं।
भिंड के सुरपुरा में वोटिंग से पहले फायरिंग हुई। बिजौरा गांव में एक प्रत्याशी के समर्थक रामदास सिंह भदौरिया पर वोट डालने का दबाव बना रहे थे। विवाद हुआ और प्रत्याशी के समर्थकों ने फायरिंग कर दी। 16 साल की कोमल भदौरिया और उसके चाचा राजन सिंह भदौरिया घायल हुए।
छतरपुर की भगवां जिला पंचायत में वोटिंग से पहले वार्ड क्रमांक 21 की प्रत्याशी विद्यावती अग्निहोत्री के पति की गाड़ी पर पथराव हुआ। आरोप है कि हरिओम अग्निहोत्री समर्थकों के साथ वोटर्स को पैसे बांट रहे थे। जिन्हें पैसे नहीं मिले, उन्होंने पथराव कर दिया।
गुना के राघोगढ़ में तेज बारिश की वजह से वोटिंग के लिए पहुंचे लोग बचने के लिए मतदान केंद्र से बाहर निकल आए। कुछ जिलों में बारिश के बाद जलभराव की स्थिति बनी है। इस वजह से लोगों को मतदान केंद्र तक पहुंचने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भतीजे और खरगापुर से भाजपा विधायक राहुल सिंह लोधी की पत्नी उमिता सिंह ने जिला पंचायत के वार्ड नंबर 8 से नामांकन दाखिल किया है। गुना जिले के चाचौड़ा से पूर्व विधायक ममता मीणा और उनके रिटायर्ड आईपीएस पति रघुवीर सिंह मीणा जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रहे हैं। मध्यप्रदेश के राज्यपाल रहे रामनरेश यादव की पौत्रवधु रोशनी यादव निवाड़ी जिले के वार्ड छह से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं।
Read More: Supreme Court ने अपनाया कड़ा रुख, नुपुर शर्मा से टीवी पर आकर माफी मांगने को कहा
Read More: Bhopal Weather Today भोपाल में बूंदाबांदी के साथ मौसम हुआ सुहावना
Read More: सीहोर में रोड शो में शामिल हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान, भाजपा के प्रत्याशियों को जिताने की अपील की
Read More: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर आचार संहिता की उलंघना का आरोप
connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube