इंडिया न्यूज़, Madhya pradesh News: मध्य प्रदेश के 7 जिलों में चिकनपॉक्स के 31 मामले मिलने के बाद स्वास्थ्य आयुक्त डॉ. सुदाम खाड़े ने सभी जिलों के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को चिकनपॉक्स की रोकथाम एवं उपचार के लिए जारी एडवाइजरी के अनुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि यह संक्रामक बीमारी है। जिससे बच्चों के साथ ही व्यस्क और गर्भवती महिलाओं को ज्यादा खतरा है। विभाग ने अधिकारियों को चिकनपॉक्स के मरीजों के घर के आसपास निगरानी बढ़ाने को कहा है।
प्रदेश में छतरपुर में 3, छिंदवाड़ा में 13, दतिया में 6, नीमच में 3, भोपाल में 3, धार में 3 और खंडवा जिले में 1 मरीज चिकनपॅक्स का मिला है। ये सभी मरीज पिछले एक महीने में सामने आए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के अनुसार चिकनपॉक्स तेजी से फैलने वाली संक्रामक बीमारी है। जो varicella zoster virus नाम के वायरस के संक्रमण से फैलती है। इस बीमारी में शरीर में खुजली, दाने व छाले के लक्षण पैदा होते हैं। इसका संक्रमण चिकनपॉक्स के दानों से निकलने वाले पानी लगने से भी होता है।
ये भी पढ़े: आइए आज संकल्प लें कि पेड़ लगाकर धरती को बचाने में मदद करेंगे : सीएम शिवराज सिंह चौहान
ये भी पढ़े: RSS प्रमुख मोहन भागवत ने देखी ‘सम्राट पृथ्वीराज’ और कहा, अब हम भारतीय नजरिये से देख रहे इतिहास