इंडिया न्यूज़, BHOPAL NEWS: इस महीने में भोपाल-जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस 12 दिन तक नहीं चलेगी। ट्रेन 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस को 11 से 22 जून तक व ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस को 12 से 23 जून तक नहीं चलाया जाएगा पटरी जोड़ने व ट्रैक से जुड़े अन्य सुधार कार्यों के चलते यह निर्णय लिया है। ये काम उतर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के मेड़ता रोड-जोधपुर जंक्शन रेल खंड पर खरियाखान गढ़-पीपर रोड स्टेशनों के बीच होंगे।
– 20814 जोधपुर-पुरी एक्स. को 11 व 18 जून को बदले मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन, अजमेर-फुलेरा होकर चलेगी।
– ट्रेन 20813 पुरी-जोधपुर एक्स. 15 व 22 जून को बदले मार्ग जयपुर-अजमेर-मारवाड़-जोधपुर होकर चलेगी।
– ट्रेन 20482 तिरिचुरापल्ली-भगत की कोठी एक्स. 18 जून को बदले मार्ग फुलेरा-अजमेर-मारवाड़ जंक्शन होकर चलेगी।
– 20481 भगत की कोठी-तिरिचुरापल्ली एक्स. 22 जून को बदले मार्ग मारवाड़ जंक्शन-अजमेर-फुलेरा होकर जाएया जाएगा।
– ट्रेन 20843 बिलासपुर-भगत की कोठी साप्ताहिक एक्सप्रेस बिलासपुर स्टेशन से छह, सात, 13, 14, 20, 21 जून को नहीं चलेगी।
– ट्रेन 20844 भगत की कोठी-बिलासपुर साप्ताहिक एक्स. भगत की कोठी स्टेशन से दो, चार, नौ, 11, 16, 18, 23, 25 जून को रद रहेगी।
– ट्रेन 20845 बिलासपुर-बीकानेर साप्ताहिक एक्स. बिलासपुर से दो, चार, नौ, 11, 16, 18 व 23 जून को नहीं चलेगी।
– ट्रेन 20846 बीकानेर-बिलासपुर साप्ताहिक एक्स. बीकानेर स्टेशन से पांच, सात, 12, 14, 19, 21 व 26 जून को रद रहेगी।
– ट्रेन 22169 रानी कमलापति-संत्रागाछी साप्ताहिक एक्स. 22 जून तक व ट्रेन 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्स. 23 जून तक निरस्त रहेगी।
ट्रेन 18235/18236 भोपाल-बिलासपुर-भोपाल एक्स. 24 जून तक दोनों दिशाओं में निरस्त रहेगी।
Read more: देवास पुलिस ने 16 कंजर डेरों पर छापा मारा