इंडिया न्यूज़, Bhopal news: भोपाल के मंगलवारा क्षेत्र में लाल बस के ब्रेक फेल हो गए। उस समय बस में लगभग 30 यात्री स्वर थे लेकिन बस चालक ने बड़ी समझदारी दिखाते हुए बडा हादसा होने से रोक दिया। चालक ने गाड़ी के गियर फंसाए और उसे ले जाकर एक खंभे से टकरा दिया। इस टक्कर से खंभा टेढ़ा हो गया और एक खाली गुमठी भी चपेट में आ गई। खंभा यू आकार में मुड़ गया और बस रुक गई। अचानक झटका लगने से बस में बैठी कुछ सवारियों को मामूली चोटें आईं हैं। बस में मौजूद लोगों ने कहा कि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा होने से बच गया, नहीं तो कइयों के साथ अनहोनी हो सकती थी। घटना के बाद ट्रैफिक और मंगलवारा पुलिस मौके पर पहुंच गई।
लो फ्लोर बस नादरा से नीलबड़ की ओर जा रही थी। बस भारत टाकीज चौराहे के पास पहुंची ही थी कि बस के चालक आशीष साहू ने सवारियों को उतारने के लिए ब्रेक लगाया। तभी उन्हें भान हुआ कि बस के ब्रेक फेल हो गए हैं। ऐसे में उसने भीड़ को बचाते हुए सामने मौजूद बिजली के एक खंभे से बस को टकरा दिया। खंभे से टकराने पर बस जरूर रुक गई, लेकिन पास ही एक गुमठी रखी थी, जो कि बस की चपेट में आ गई।
घटना के वक्त चौराहे के आसपास लोगों की काफी आवाजाही थी। आसपास दुकानें थीं। बस आगे से क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन सड़क पर चल रहे लोगों की जान बच गई। मौके पर पहुंची मंगलवारा पुलिस ने घटना के बाद बस जब्त कर ली है। खंभे से बिजली की लाइन गुजर रही थी। गनीमत रही कि बस की टक्कर से कोई तार झूलकर बस पर नहीं गिरा और करंट नहीं फैला। वरना बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
ये भी पढ़े: खाद्य तेल के दाम में गिरावट के बावजूद दुकानदारों का महंगा तेल बेचना जारी
ये भी पढ़े: उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा को UPSC में मिला चौथा स्थान, CM ने दी बधाई