इंडिया न्यूज़, भोपाल:
MP Home Minister’s Attack on Mamta Banerjee तृणमूल कांग्रेस(Trinamool Congress President and West Bengal Chief Minister Mamata ) की अध्यक्ष व पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी इन दिनों उत्तर प्रदेश में चुनाव(Uttar Pradesh campaign for the elections) प्रचार करने पहुंची हुई हैं। वहीं मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा(Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra) ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा है कि पूरे विश्व में राम (RAM)के नाम से चिढ़ खाने वाले केवल दो ही लोग हुए हैं। इनमे से एक त्रेतायुग में रावण थे और कलयुग में सीएम ममता बनर्जी हैं। क्योंकि वह धर्म की राजनीति करती हैं और भाजपा विकास की।
MP Home Minister’s Attack on Mamta Banerjee
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी किया करार हमला
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस दौरान कांग्रेस पर भी हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस पार्टी ने सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा के शिव महापुराण कथा को लेकर भी प्रतिनिधि मंडल बनाया है जो कि धर्म की राजनीति करने जैसा है। इस मामले में बोलते हुए गृह मंत्री ने तंज कसते हुए कहा है कि कमलनाथ खुद तो गए ही नहीं बल्कि प्रतिनिधि मंडल को भेजने का निर्णय ले लिया। जबकि सीएम शिवराज सिंह चौहान ने पूरे मामले पर महाराज से बात की है।
गृह मंत्री ने कांग्रेस पर भी किया करार हमला
विपक्ष करता है धर्म की राजनीति
नरोत्तम मिश्रा ने यह भी कहा कि कांग्रेस और विपक्षी पार्टियां शुरू से ही धर्म, जाति की राजनीति करती रही हैं। इन लोगों का विकास से कोई लेना देना नहीं है। लेकिन भाजपा सरकार ने हमेशा देश की भलाई के लिए कार्य किया है और आगे भी करती रहेगी।
त्रेता युग में भगवान राम के नाम से रावण चिढ़ता था और कलयुग में भगवान राम के नाम से #MamataBanerjee चिढ़ती हैं। pic.twitter.com/yLchWRhtlG
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) March 3, 2022
Read More: Unemployment Hit in Madhya Pradesh रोजगार दिवस पर कमलनाथ ने उठाए शिवराज सरकार पर सवाल