इंदौर । उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव ने शो के शुभारंभ के दौरान कहा कि प्रदेश की जनवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट होगी। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आएंगे। पहले यह समिट नवंबर में होने वाली थी। वह यहां आटो एक्स्पो के शुभारंभ के दौरान बोल रहे थे।
प्रदेश के पहले आटो एक्सपो के दौरान हर दिन सुपर कारों की रेस भी होगी और आयोजन स्थल पर महंगी गाड़ियों की चमक के साथ सराफा चौपाटी के व्यंजनों की महक भी बिखरती नजर आएगी।
एक्सपो में 200 से ज्यादा आटो मोबाइल उद्योगों की भागीदारी की उम्मीद की जा रही है। एयरपोर्ट के नजदीक सुपर कारिडोर पर एक्सपो के लिए वातानूकुलित डोम तैयार कर दिए गए हैं। आटो एक्सपो का मुख्य उद्घाटन समारोह, गाड़ियों और उद्योगों की प्रदर्शनी का आयोजन यहीं पर होगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर उद्योग मंत्री व उद्योग जगत के बड़े नाम यहां पर आकर बैठक करेंगे और मप्र की उद्योग नीति व निवेश प्रोत्साहन पर बात होगी।
You all are cordially invited to visit 'Madhya Pradesh Auto Show' in Indore.#Thoughtoftheday #ThursdayThoughts #ThursdayMotivation #AutoShow #Indore #MadhyaPradesh #MadhyaPradeshAutoShow #MadhyaPradeshAutoShow2022 pic.twitter.com/FZ3xtmrOqU
— Office of Shivraj (@OfficeofSSC) April 28, 2022
मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना के तहत गुरुवार को इंदौर से काशी-अयोध्या के लिए ट्रेन रवाना होगी। केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट दोपहर तीन बजे प्लेटफार्म नंबर 1 से इस ट्रेन को रवाना करेंगे। इसमें करीब 400 यात्री रवाना होगें।
संत मोरारी बापू दो दिनी प्रवास पर गुरुवार को चार्टड प्लेन से भावनगर से इंदौर सुबह आएंगे। इंदौर एयरपोर्ट से वे ओंकारेश्वर जाएंगे।यहां से शाम को इंदौर लौटकर सुखदेव विहार में भक्त के निवास पर विश्राम करेंगे। इसके बाद अगले दिन शुक्रवार को सुबह 9 बजे उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए जाएंगे। उज्जैन से इंदौर एयरपोर्ट लौटकर ललितपुर उत्तरप्रदेश में 30 अप्रैल से होने वाली कथा के लिए रवाना होंगे।
Read More : रीवा से जबलपुर होकर मुंबई जाने वाली नई स्पेशल ट्रेन को सांसद जनार्दन मिश्रा हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे
Read More : मोबाइल गेम ने बेरोजगार को बनाया करोड़पति
Read More : Mesh Rashifal Today 28 April 2022 आज का मेष राशिफल
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube