इंडिया न्यूज़, कन्नौज:
Horrific Accident in UP’s Kannauj उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के कन्नौज में आज तड़के एक भीषण हादसा हो गया है। यहां दिल्ली(dehli) से लखनऊ(Lucknow) जा रही एक यात्री बस आगरा-लखनऊ एक्सपे्रस वे(Agra-Lucknow Expressway) पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा तब हुआ जब बस के चालक को नींद की झपकी आई और बस अनियंत्रित होकर आगे चल रहे ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में 40 यात्री घायल( 40 passengers were injured ) हो गए। वहीं अगली सीटों पर बैठी सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। बस चालक की हालत गंभीर बताई जा रही है।
Read More: Accident in Bhopal जबलपुर के दो युवक हुए सड़क हादसे का शिकार
हादसे के समय सो रहे थे यात्री
जिस समय यह हादसा हुआ उस समय अधिकतर सवारियां गहरी नींद में सोई हुई थी। टक्कर लगने के बाद बस में चीख पुकार मच गई। अंधेरा होने के चलते कोई भी समझ नहीं पाया कि आखिर हुआ क्या है। बस में आगे की सीटों पर बैठे यात्री लहूलुहान हो गए थे। इस दौरान बस चालक बुरी तरह से घायल अवस्था में बुरी तरह से दोनों वाहनों के बीच फंस गया था।
Read More: High Speed Havoc in Bhopal कार ने चार महिलाओं को मारी टक्कर दो की हालत गंभीर
यूपीडा कर्मियों ने शुरू किया राहत बचाव कार्य
हादसे की सूचना मिलते ही सौरिख थाना (saurikh police station)पुलिस और यूपीडा कर्मचारी भी मौके पर पहुंच गए। बचाव दल ने रेस्क्यू चलाते हुए सभी को बस से नीचे उतारा और घायलों का सैफई के मिनी पीजीआई में दाखिल कराया। वहीं कुछ घायलों को तिर्वा के मेडिकल कॉलेज में भी दाखिल करवाया गया है।
Connect With Us : Twitter Facebook