India News CG (इंडिया न्यूज़),Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री और गृहमंत्री विजय शर्मा ने कल यानि शनिवार 17 अगस्त को नक्सलियों के गढ़ में चौपाल लगाई। वह बिते दिन बस्तर प्रवास पर पहुंचे। जंहा पहुंचकर उन्होंने नक्सली कमांडर हिड़मा के पूर्वगामी गांव के निवासीयों से मुलाकात की और दंतेवाड़ा जिले में सरेंडर नक्सलियों को लिए निर्मीत कॉलोनी ‘लोन वर्रा टू’ में नक्सलियों के परिवारों से मिलें। विजय शर्मा नेसरेंडर कर चुकी महिला नक्सलियों से राखी बंधवाई , साथ ही उन्हें और उनके परिवारों को रक्क्षाबंधन कि शुभकामनाएं भी दी।
आपकों बता दें ये लोन वर्रा टू कॉलोनी आत्मसमर्पित नक्सलियों और उनके परिवार के लिए बनाया था। वंहा उनके परिवारों के रहने के लिए आवास और रोजगार के साधन उपलब्घ करवाया गया था। कल शाम उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने सरेंडर महिला नक्सलियों से राखी बंधवाई। साथ ही एक भाई कि तरह उनकी हमेशा रक्षा करने और उनसे उनके उज्जवल भविष्य का वचन दिया ,और उनके परिवारों से मिलकर उनकी समस्याएं सुनी और उसके निवारन का वादा भी किया । उन्होनें उनके जीवन को और बेहतर बनाने के लिए हमेशा उनके साथ खड़े रहने का भी अश्र्वासन दिया ।
आजादी से आब तक 78 सालों में यह पहला मौका है जब किसी प्रदेश मंत्री ने नक्सल प्रभावित गांव में जाकर ग्रामीणों के बीच बैठकी लगाई और उनकी समस्याओं को सुना और ग्रामीणों के जीवन में आए बदलाव की भी जानकारी ली। गांव के लोगों को सड़क, बिजली, पानी जैसी सभी सुविधाओं को देने का भी वादा किया और सबसे जरूरी स्वास्थ्य सुविधा , रोजगार , पानी ,शिक्षा जैसी अहम सुविधाएं देने का भी वचन दिया। उपमुख्यमंत्री को अपने बीच पाकर ग्रामीणों में भी खुशी को माहौल दिखा ।