India News CG (इंडिया न्यूज़),Bilaspur News: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में कोलकाता जैसी घटना देखने के न मिले इसे लेकर राज्य प्रशासन गंभीर दिखाई दे रही है। छत्तीसगढ़ के सिम्स मेडिकल कॅालेज के इंटर्न छात्राओं ने वंहा के दो सीनियर डॅाकटरों पर अभद्र व्यवहार और यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोप लगाया है, इंर्टन ने मामले कि शिकायत दर्ज करवायी है। जिसके बाद कमिश्नर मेडिकल एजुकेशन किरण कौशल ने मामले को अपने हाथ में ले लिया है, वंहा के डीन को उत्पीड़न समिति की रिपोर्ट का अध्ययन करने और मामले कि तत्काल जाँच का आदेश दिया है। इसके बाद मामले कि तफतीश डीएमई कर रहा है।
कमिश्नर स्वास्थ्य सेवाओं को लिखित शिकायत करने के बाद, इंर्टन छात्राओं ने डीएमई को भी दी घटना कि जानकारी । डीएमई ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए CIMS में कार्यरत लैंगिक उत्पीड़न समिति को केस कि रिपोर्ट पेश करने के साथ मामले कि जाँच करने के भी निर्देश दिये हैं। साथ ही डीएमई ने रिपोर्ट का अध्ययन करने और मामले कि रिपोर्ट दोबारा पेश करने का निर्देश सिम्स के डीन के दिया है।
Read More: CG Police: छत्तीसगढ़ पुलिस का एक्शन मोड ऑन! 15 करोड़ का नशीला पदार्थ जब्त कर जलवाया
इंटर्नशिप रोकने कि दी थी धमकी
सिम्स कि इंटर्न छात्राओं ने प्रदेश के जिले कलेक्टर अवनीश शरण से मिलकर मामले की शिकायत कि थी। जिला कलेक्टर ने मामले कि गंभीरता को देखते हुए एमएस को सख्त जाँच के आदेश दिेये हैं। इंटर्न छात्राओं के आरोप है कि सीनियर डॅाकटर उन्हें गलत तरिके से छुते हैं। इंटर्न के कहना है कि यौन उत्पीड़न विरोध करने पर छात्राओं कि इंटर्नशिप रोकने की धमकी दि जा रही थी। इसलिए छात्राओं ने उत्पीड़न कि शिकायत हेल्थ अफसरों से किया और राहत कि माँग की।इंटर्न ने बताया कि उनके साथ ये घटना लंबे समय से हो रही थी, लेकिन भविष्य खराब होने कि वजह से हम किसी को बता नहीं पा रहे थे।
Read More: CG Crime: मामूली विवाद पर आपा खोकर व्यक्ति ने कर दी हत्या, हुआ गिरफ्तार