इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :
भारत में COVID -19 की मामलो में मामूली गिरावट देखी गई है। केंद्रीय मंत्रालय के अनुसार आज यानि सोमवार को देशभर में कोविड-19 के 2,541 नए केस सामने आए हैं। वहीं संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्य सरकारों ने कई जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
India reports 2,541 new COVID19 cases today; Active cases rise to 16,522
The daily positivity rate stands at 0.84% pic.twitter.com/xApkDrfKrK
— ANI (@ANI) April 25, 2022
देश में Corona संक्रमण के आये 2,541 नए मामले, 30 मौतें
पिछले 24 घंटे में कोरोना से 30 लोगों ने अपनी जान गंवाई है भारत में कोरोना की शुरुआत से अब तक कुल 5,22,223 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालांकि पिछले 24 घंटों में 1,862 कोविड मरीज ठीक भी हुए हैं। देश में महामारी की शुरुआत के बाद से ठीक होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,21,341 हो गई है। अभी रिकवरी रेट 98.75 फीसदी है। देश भर में अब तक कुल 1,87,72,95,781 लोगों को कोविड वैक्सीन लग चुकी है ।
देश में Corona संक्रमण के आये 2,541 नए मामले, 30 मौतें
शनिवार को देश में कोरोना के 2,593 नए मामले सामने आए थे जबकि शुक्रवार को देश में कोरोना के 2,451 नए मामले आए । आधिकारिक जानकारी के अनुसार देश में अब कोरोना के कुल 16,522 एक्टिव केस हो गए हैं। साप्ताहिक सकारात्मकता दर 0.47 प्रतिशत हो गए है।
ये भी पढ़ें: देश में Corona संक्रमण के आये 2,593 नए मामले