India News CG (इंडिया न्यूज़), CG IED Blast: छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस) विस्फोट में एक 27 वर्षीय महिला की मौत हो गई। यह घटना थाना किष्टाराम के अंतर्गत आने वाले ग्राम डब्बामरका में हुई।
मृतक की पहचान कवासी सुक्की के रूप में हुई है, जो रोज की तरह गाय चराने निकली थी। सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए नक्सलियों द्वारा बिछाए गए IED पर अनजाने में पैर पड़ने से यह दुर्घटना घटी।
इस घटना ने नक्सली हिंसा के खतरे को एक बार फिर उजागर किया है। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब 2 दिन पहले ही नक्सली संगठन ने बीजापुर में 1 बच्ची की मौत के लिए माफी मांगी थी और ऐसी घटनाओं भविष्य में न होने का वादा किया था।
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि नक्सलियों द्वारा अंधाधुंध तरीके से लगाए जा रहे IED से निर्दोष ग्रामीणों की मौत के मामले बढ़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के संबंध में नक्सलियों के खिलाफ किष्टाराम थाने में मामला दर्ज किया जा रहा है और जांच जारी है।
Also Read: