India News CG (इंडिया न्यूज़), Business Class Seat: हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए एक नई सुविधा की शुरुआत होने जा रही है। इंडिगो एयरलाइंस ने अपने नेटवर्क में बिजनेस क्लास सेवा जोड़ने का ऐलान किया है, जो खासकर रायपुर के यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है।
यह सेवा दिसंबर के अंत या जनवरी में रायपुर से भी शुरू हो सकती है। फिलहाल, इंडिगो एयरलाइंस 14 नवंबर से दिल्ली-मुंबई और मुंबई- दिल्ली रूट पर बिजनेस क्लास की सुविधा पेश कर रही है।
व्यास ट्रैवल्स के संचालक कीर्ति व्यास के अनुसार, रायपुर में भी यह सेवा जल्द शुरू होने की संभावना है। बिजनेस क्लास में यात्रियों के लिए आठ से दस विशेष सीटें आरक्षित रहती हैं, जिनके लिए हवाई किराया सामान्य किराए से करीब ढाई से तीन गुना अधिक होता है। बिजनेस क्लास में अतिरिक्त सुविधाओं का लाभ मिलता है, जैसे कि प्राथमिकता चेक-इन, अतिरिक्त बैगेज और विशेष खानपान विकल्प।
इसके अलावा, इंडिगो एयरलाइंस ने रायपुर से नई उड़ानों की भी घोषणा की है। रायपुर से हैदराबाद के लिए नई नॉनस्टॉप फ्लाइट 23 सितंबर से शुरू होगी। इसके साथ ही रायपुर से प्रयागराज के लिए भी नॉनस्टॉप फ्लाइट 16 अगस्त से शुरू हो रही है। फ्लाइट क्रमांक 6ई 7302 रायपुर से प्रयागराज के लिए दोपहर 12:05 बजे रवाना होगी और 1:25 बजे प्रयागराज पहुंचेगी। वहीं, फ्लाइट क्रमांक 6ई 7371 प्रयागराज से रायपुर लौटेगी, जो दोपहर 1:50 बजे उड़ेगी और 3:20 बजे रायपुर पहुंचेगी।