India News CG (इंडिया न्यूज़), Elephant Attack: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक दंतैल हाथी ने गुरुवार को 3 महिलाओं की जान ले ली। यह हाथी जांजगीर-चांपा जिले के पंतोरा जंगल से आया था और नराईबोध इलाके में पहुंच गया।
सुबह कुसमुंडा खदान के आमगांव में हाथी ने पहला हमला किया। नराईबोध की 40 साल की महिला गायत्री बाई मॉर्निंग वॉक पर गई थीं, जब हाथी ने उन्हें सूंड से उठाकर पटक दिया। गंभीर रूप से घायल गायत्री की अस्पताल में मौत हो गई।
शाम को खैरभवना गांव में 2 और महिलाओं पर हमला हुआ। 50 साल की तीज कुंवर और 40 साल की सुरजा बाई घर लौट रही थीं जब हाथी ने उन्हें कुचल दिया। परिजनों के अनुसार, हाथी ने दोनों की हड्डियां तोड़ दीं।
SDO चंद्रकांत टिकरिहा ने बताया कि यह दंतैल हाथी बेहद आक्रामक है। वन विभाग की टीम ड्रोन कैमरे से हाथी पर नजर रख रही है। मृतकों के परिवारों को मुआवजा दिया जा रहा है।
उरगा थाना प्रभारी कृष्ण कुमार वर्मा ने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में मुनादी कराई जा रही है और लोगों को जंगल की ओर जाने से रोका जा रहा है।
हाथी दिन में जंगल में छिपता है और रात को रिहायशी इलाकों में आ जाता है।