इंडिया न्यूज़, दिल्ली :
जम्मू-कश्मीर (Jammu And Kashmir) के सांबा जिले में आज सुबह एक खेत में धमाका (blast) हो गया। यह धमाका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) के प्रस्तावित जनसभा स्थल से महज 4 किमी दूर है। इस घटना के बाद पुलिस (Police) मौके पर पहुंच गई है। इससे सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) के हाथ-पांव फूल गए हैं। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि धमाका सांबा जिले (Samba District) के बिश्नाह के ललियाल इलाके (lalial locality) के एक खेत में हुआ।
विस्फोट (Explosion) के कारण खेत में गड्ढा बन गया है। पुलिस को आशंका है कि धमाका बिजली गिरने से हुआ है। पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षा एजेंसियों (Security Agencies) ने जांच शुरू कर दी है। जनसभा स्थल (Public Meeting Place) पर चौकसी बढ़ा दी गई है। एसपी हेड क्वार्टर रमनीश गुप्ता, एसडीपीओ आरएसपुरा सुरेंद्र सिंह और एसएचओ बिशनाह विनोद कुंडल विस्फोट स्थल पर पहुंच गए हैं।
सांबा में जनसभा स्थल से 4 किमी दूर मैदान में धमाका, जांच में जुटी एजेंसियां
अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी आज जम्मू-कश्मीर में पहली बार जनसभा करेंगे। इस दौरान पीएम केंद्र शासित प्रदेश को 20 हजार करोड़ से ज्यादा की विकास परियोजनाओं को गिफ्ट करेंगे। इसके अलावा 38 हजार करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें: Amit Shah ने देश में police system में सुधार का आह्वान किया