India News CG (इंडिया न्यूज़), Chhattisgarh: हरेली पर्व के लिए जंगल से लकड़ी लेने गए लोगो पर एक भालू ने हमला कर दिया जिसके वजह से एक शख्श की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो और लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए।
हरेली पर्व के लिए जंगल से लकड़ी लेने गए लोगो पर एक भालू ने हमला कर दिया जिसके वजह से एक शख्श की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दो और लोग काफी गंभीर रूप से घायल हो गए। ये मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के बदरौड़ी गाव से सटे जंगल का है। तो वहीं काफी गंभीर रूप से घायल संतराम और घासीराम को प्राथमिक इलाज़ के बाद बिलासपुर रेफर कर दिया गया है।
ये मामला मरवाही वन परिक्षेत्र के बदरौड़ी गाव से सटे जंगल का है जहां एक भालू ने तीन लोगों पर हमला कर दिया, तीनों लोग आज सुबह हरेली पर्व के लिए लकड़ी लेने जंगल गए हुए थे, सुबह जैसे ही ये लोग जंगल पहुंचे वहां भालू ने उन्हें देखकर उनपर एकदम से हमला कर दिया, वहीं भालू लोगो को देखकर काफी गुस्से में आ गया और सीधे उन सब के सिर पर हमला कर दिया। वहीं भालू के इस हमले से लोगो के सिर, आंख, जांघ में काफी गंभीर चोटे आई, तो वहीं रिपोर्ट के मुताबिक श्याम लाल की भालू के हमले से मौके पर ही मौत हो गई।
Also Read: