India News CG (इंडिया न्यूज़), ACB Raid: छत्तीसगढ़ के बिलासपुर और कवर्धा जिलों में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने बड़ी कार्रवाई की है। बिलासपुर के जिला शिक्षा अधिकारी टीआर साहू के कई ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की गई। आय से अधिक संपत्ति की शिकायतों के बाद यह कार्रवाई की गई है।
सुबह-सुबह ACB की टीम बिलासपुर के नूतन कॉलोनी में टीआर साहू के घर पर पहुंची। उस समय घर के सभी सदस्य सो रहे थे। कार्रवाई के दौरान ACB ने पुलिस बल की मदद नहीं ली, जिससे बहुत कम लोगों को इसकी जानकारी मिली।
कवर्धा जिले में भी ACB ने छापेमारी की। श्यामनगर कॉलोनी में स्थित साहू के निजी घर पर कार्रवाई के समय उनकी पत्नी मौजूद थीं।
ACB सूत्रों के अनुसार, शिक्षकों के ट्रांसफर-पोस्टिंग, विभागीय खरीदी और निर्माण कार्यों में कमीशनखोरी की शिकायतें मिली थीं। जांच के बाद जिला शिक्षा अधिकारी की संपत्ति के बारे में जानकारी जुटाई गई। इसके बाद आय से अधिक संपत्ति का केस कोर्ट में दर्ज किया गया और छापेमारी की गई।
ACB के अधिकारियों ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। दस्तावेज और रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: