India News CG (इंडिया न्यूज़), Railway Action: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) के रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने एक बड़ी कार्रवाई में 14 अवैध टिकट दलालों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई सावन महीने और त्योहार के सीजन में बढ़ती यात्राओं को देखते हुए की गई।
RPF ने तीनों मंडलों – बिलासपुर, रायपुर और नागपुर में एक दिन का गुप्त अभियान चलाया। इस दौरान बिलासपुर, रायपुर, रायगढ़, नागपुर, कोरबा, भिलाई, अंबिकापुर समेत कई शहरों में छापेमारी की गई।
अभियान में पकड़े गए 14 दलालों से कुल 3,08,617 रुपये के टिकट जब्त किए गए। सभी आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।
SECR के अधिकारियों ने बताया कि जून 2024 तक कुल 144 अवैध दलालों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है, जिनसे 42,90,614 रुपये मूल्य के टिकट जब्त किए गए हैं।
RPF के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “हमारा उद्देश्य है कि आम यात्रियों को बिना किसी परेशानी के टिकट मिले। इस तरह के अभियान भविष्य में भी जारी रहेंगे।”
यह कार्रवाई यात्रियों के लिए राहत की खबर है, जो अक्सर भीड़ के मौसम में टिकट पाने के लिए संघर्ष करते हैं। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वे यात्रियों से अपील करते हैं कि वे केवल अधिकृत साईट से ही टिकट खरीदें।
Also Read: