India News CG (इंडिया न्यूज़), Cyber Fraud: बिलासपुर में एक रिटायर्ड अधिकारी से ED और मनी लॉन्ड्रिंग का डर दिखाकर 54 लाख रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाकर FIR की फर्जी कॉपी भेजकर अधिकारी को डराया और किस्तों में रकम ठगी।
अज्ञेय नगर निवासी जय सिंह चंदेल, जो केंद्र सरकार से रिटायर्ड अधिकारी हैं, ने पुलिस को बताया कि 24 जून को उन्हें एक अज्ञात नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उन पर अश्लील वीडियो अपलोड करने का आरोप लगाते हुए FIR की कॉपी भेजी और मुंबई पुलिस द्वारा जांच की धमकी दी। फिर, एक दूसरे अनजान नंबर से फोन करके खुद को मुंबई पुलिस का अधिकारी विनायक बावर बताकर कहा, कि एक व्यक्ति के घर से बरामद 274 ATM में से एक ATM कार्ड उनका है।
उन्हें ED की जांच में मामला साफ करने की बात कहकर फोन काट दिया गया। 2 जुलाई को ठगों ने फोन करके बताया कि सुप्रीम कोर्ट में केस रजिस्टर्ड है और अब रिटायर्ड अधिकारी कके बैंक में जमा पैसों की जांच की जाएगी। इस बहाने से अधिकारी से 14 लाख 30 हजार रुपये लूटे। दूसरे दिन उन्होंने बताया गया कि उनका आरोप साबित नहीं हुआ , लेकिन जांच से बचने के लिए म्यूचुअल फंड की भी जांच कराने करने को कहा गया और इसके लिए 35 लाख रुपये जमा कराए गए।
13 जुलाई को व्हाट्सएप पर फोन करके जांच पूरी होने की बात बोलकर 10 लाख सिक्यूरिटी डिपॉजिट की ठगी की गई। जब उन्होंने रुपए नहीं होने की बात कही और अपना पैसा वापस मांगा, तो उन पर दबाव बनाकर 5 लाख रुपये और जमा कराए गए। इसके बाद आरोपियों ने उनका फोन उठाना बंद कर दिया।
इस तरह से जय सिंह चंदेल से 54 लाख 30 हजार रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई। उन्हें ठगी का एहसास हुआ तो उन्होंने पुलिस के उच्च अधिकारियों से शिकायत दर्ज कराई। मामले में पुलिस अपराध दर्ज कर जांच में जुट गई है।
Also Read: