India News CG (इंडिया न्यूज़), CM Vishnu Deo Sai: शनिवार को छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव साय ने छत्तीसगढ़ राज्य में स्किल पर आधारित शिक्षा, प्राकृतिक डिस्पेंसरी और एआई को बढ़ावा देने की बात कही। साथ ही उन्होंने भारत को 2047 तक एक विकसित देश बनाने के लक्ष्य तक पहुंचने में राज्य के समर्थन की भी बात कही है।
पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली नीति आयोग गवर्निंग काउंसिल की बैठक में साय ने छत्तीसगढ़ राज्य में शिक्षा, स्वास्थ्य, मानव संसाधन विकास, और तकनीक की उन्नति पर जोर देने की ओर ध्यान केंद्रित किया। साथ ही राज्य में विकास के लिए कई प्रकार से किए जा रहे प्रयासों को बताया। साय की ओर से जानकारी दी गई कि राज्य का सकल राज्य घरेलू उत्पाद (जीएसडीपी) 5.05 ट्रिलियन रुपए है। जिसको आने वाले पांच सालों में 10 ट्रिलियन रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। इस लक्ष्य को पाने के लिए राज्य ने विभिन्न क्षेत्रों में तैयारी शुरू कर दी है।
Also Read:-Naxal Surrender: कबीरधाम की 13 लाख की इनामी महिला नक्सली ने किया आत्मसमर्पण
मुख्यमंत्री ने राज्य के विकास में युवाओं की भूमिका पर जोर देते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ का ध्यान कुशल संसाधन को तैयार करने पर केंद्रित है। साय का कहना है कि राज्य में शिक्षा को स्किल और प्रशिक्षण से जोड़ा जा रहा है। जिससे विद्यार्थियों को ऐसी क्षमताएं मिल सकेंगी जो रोजगार के लिए उन्हें तैयार करेगी।
Also Read:-Naxalite arrested: जवानों की बड़ी कार्रवाई, पूर्वती बलास्ट की घटना में शामिल समेत 6 नक्सली गिरफ्तार