India News CG ( इंडिया न्यूज ),CG Crime: छत्तीसगढ़ के सारंगढ़ जिले के एक स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी स्कूल ब्लैकबोर्ड पर लिखकर दी गई है। आरोपी ने स्कूल ब्लैकबोर्ड पे धमाके की तारीख भी लिखी है। पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना मिलते ही छानबीन शुरू कर दी है।
सारंगढ़ जनपद के बोईरडीह शासकीय प्राथमिक पाठशाला में उस वक्त सनसनी फैल गई जब स्कूल ब्लैकबोर्ड पर बम धमाके की धमकी लिखी हुई सूचना मिली जिसमें लिखा है स्कूल को 15 अगस्त तक बम से उड़ा दिया जाएगा। घटना की शिकायत ग्राम प्रधान पाठक ने थानाक्षेत्र बरमकेला पुलिस को दी है। सूचना मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल में जुट चुकी है।
Also Read: CG Monsoon: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की वजह से हुए कई हादसे, प्रशासन ने जारी किया अलर्ट
पिछले दिनों इंदौर के एक केंद्रीय विद्दालय को भी बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। यहां पर धमकी भरा मेल आया था। जिसमें स्कूल को 15 अगस्त को उड़ाने की धमकी थी।इस मामले की शिकायत मिलते ही पुलिस जांच-पड़ताल के साथ स्कूल की सुरक्षा-व्यवस्था बढ़ा दी थी। यह धमकी भरा मैसेज पाकिस्तान की आतंकी एजेंसी आईएसआई के नाम से मिली था।
मध्यप्रदेश के खंडवा में भी एक स्कूल को ऐसे ही धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ था। यह धमकी भरा पत्र हांथ से लिखा हुआ था। पत्र में पाकिस्तान जिंदाबाद लिखा हुआ था। इस पत्र की पुष्टि खंडवा एसपी वीरेंद्र सिंह ने की थी। पत्र में लिखा था धमकी को मजाक में मत लेना। एस.पी ने कहा था यह किसी क्षेत्रीय व्यक्ति की शरारत भी हो सकती है, लकिन फिर भी हम इसकी गंभीरता से जांच करवाएंगे।
Also Read: Train Derailed: छत्तीसगढ़ में ट्रेन हादसा, पेड़ से टकराई पैसेंजर, इंजन पटरी से उतरा