India News CG ( इंडिया न्यूज ), CG Weather: कोरबा जिले में भारी बरसात से बढ़ा नदियों का जलस्तर। नदी के ऊपर बने पुल तक पहुंचा पानी। सड़क पार करते एक यूवक की मौत हो गई।
कोरबा जिले में कटघोरा धौराभाटा के नजदीक नदी के ऊपर बने पुल पर बह रहा पानी। लगातार हो रही बारिश से नदी का जलस्तर बढ़ा है और नदी उफान पर आ गई है, पुल पार करने का प्रयास करते हुए एक यूवक की नदी में बहकर मौत हो गई।
कटघोरा-बिलासपुर मार्ग पर बने पुल के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लगी हुई है। लोगों को खासा मुश्किलें उठानी पड़ रही हैं। लगातार हो रही मुशलाधार बारिश से यह स्थिति बनी हुई है। दोनों तरफ फंसे हुए वाहन जलस्तर घटने का इंतजार कर रहे हैं।
Also Read: Bilaspur-Raipur Station: अमृत भारत स्टेशन योजना में होगा 32 स्टेशनों का कायाकल्प
यही हाल पाली जिले के ब्लाक मुंगाडीह के कई गांवों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है। हर तरफ पानी ही पानी दिखाई पड़ रहा है, बहुत से लोग बेघर हो रहे हैं। लोग अपना मकान खाली करके रिश्तेदारों और राहत कैंपो में ठिकान ले रहे हैं, बहुत से ग्रामीण अपना ज़रूरी सामान छोड़कर भाग रहे हैं। बाढ़ के इस नजारा को लोग अपनी मोबाइल में वीडियो और फोटो के माध्यम से कैद कर रहे हैं।
बाढ़ की सूंचना मिलते ही एनडीआरएफ की कई टीमें ओर जिला प्रशासन राहत बचाव कार्य में लगे हुए हैं।
Also Read: Green Steel Summit: CM साय का बड़ा ऐलान, ‘छत्तीसगढ़ बनेगा ग्रीन स्टील का हब’