India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज) Naxalites surrendered in Sukma: पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान और सरकार की नीति का सुकमा में काफी असर देखने को मिला है। यहां दो नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण किया है। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ सरकार की ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ और ‘नियाद नेला नार’ योजना से प्रभावित होकर अंदरूनी इलाकों में लगातार नए सुरक्षा शिविर स्थापित किए जा रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पुलिस के बढ़ते प्रभाव के कारण नक्सली संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण कर रहे हैं। नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने के लिए नक्सल सेल खुफिया शाखा और कोंटा थाना स्टाफ ने विशेष प्रयास किए हैं। इन नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण
1. माड़वी जोगा पुत्र हड़मा (कोराजगुड़ा आरपीसी डीकेएमएस उपाध्यक्ष) उम्र करीब 33 वर्ष, जाति मुरिया निवासी दंतेस्पुरम (सेनसम) थाना बेजी जिला सुकमा (छ.ग.)
2. सावलम पुल्ला पिता कित्ता उम्र 24 वर्ष (ग्राम पलागुड़ा डीकेएमएस सदस्य) जाति दोरला निवासी पलागुड़ा मेट्टागुड़ापारा थाना पामेड़ जिला बीजापुर
नक्सलियों को आत्मसमर्पण के लिए प्रेरित करने में नक्सल सेल खुफिया शाखा टीम और थाना स्टाफ कोंटा की विशेष भूमिका रही। आत्मसमर्पण करने वाले दोनों नक्सली प्रतिबंधित नक्सलियों में शामिल होकर विभिन्न नक्सली गतिविधियों में शामिल थे जैसे पुलिस गश्ती दल पर रेकी कर हमला करना, पुलिस दल के मार्गों पर कीलें/आईईडी लगाना, मुख्य मार्गों को खोदकर अवरुद्ध करना, सरकार और प्रशासन के खिलाफ नक्सली पर्चे चिपकाना आदि। उपरोक्त दोनों आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को ‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’ के तहत आर्थिक सहायता और अन्य सुविधाएं प्रदान की जानी चाहिए।
Also Read: CG Political News: मानसून सत्र में सीएम और डिप्टी सीएम के इस्तीफे की मांग, कांग्रेस ने लगाए कई आरोप