India News Chhattisgarh ( इंडिया न्यूज) CG Crime: नंदिनी थाना क्षेत्र के मडेसरा गांव में शादी से पहले तालाब में डूबी युवती के मामले में नया मोड़ सामने आया है। युवती की डूबने से मौत नहीं हुई थी, बल्कि उसकी हत्या की गई थी। दरअसल मडेसरा निवासी तेजस्वनी जोशी का शव 10 जुलाई को गांव के तालाब में तैरता हुआ मिला था। पुलिस ने इस मामले को सुलझाते हुए उसके होने वाले मंगेतर को गिरफ्तार कर लिया है।
मडेसरा गांव में 10 जुलाई को जोशी परिवार की तेजस्वनी जोशी (19 वर्ष) का शव गांव के तालाब में मिला था। जहां घर में बज रही शहनाई की आवाज मातम में बदल गई थी। घटना के बाद नंदिनी पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जांच में हत्या का खुलासा हुआ। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की। पुलिस ने होने वाले मंगेतर को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसमें आरोपी ने हत्या करना स्वीकार कर लिया है। नंदिनी थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि जांच में पुलिस गांव के लोगों से पूछताछ के साथ ही तकनीकी सहायता भी ले रही है। इस बीच मृतका तेजस्वनी जोशी के होने वाले मंगेतर सोनू जोशी का मोबाइल लोकेशन घटना के समय मडेसरा में मिला। पुलिस को शक हुआ तो युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की।
उसने बताया कि 9 जुलाई की रात वह तेजस्वनी से बात कर रहा था। वह खुद उससे मिलने के बहाने वहां पहुंचा और तेजस्वनी को हत्या करने की नीयत से रात करीब 12 से 1 बजे तालाब के पास मिलने के लिए बुलाया। दोनों में बातचीत होने लगी। इसी बीच तेजस्वनी अपने होने वाले मंगेतर सोनू को उसकी शादी की तैयारियों को लेकर ताना मारने लगी। इसी बात पर दोनों में कहासुनी हो गई और आरोपी सोनू जोशी ने तेजस्वनी का सिर पकड़कर उसे तालाब में डुबो दिया और युवती को तब तक डुबोए रखा जब तक उसकी सांसें नहीं रुक गईं।