India News CG ( इंडिया न्यूज ), CG Political News: छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ भाजपा को विपक्षी कांग्रेस ने प्रदेश में कानून व्यवस्था के मामले को लेकर घेरना शुरू कर दिया है। कानून व्यवस्था के मामले को लेकर कांग्रेस ने बुधवार 24 जुलाई को विधानसभा का घेराव करने का फैसला लिया है। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने साय की छत्तीसगढ़ सरकार पर आरोप लगाने के साथ जनता से अपील भी किया है।
इस मामले के संबंध में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ‘एक्स’ पर एक वीडियो साझा करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की स्थिति जब से विष्णुदेव साय की सरकार बनी है तब से ही बद से बदतर होती जा रही है। लूटपाट, डकैती और हत्या की घटनाएं यहां के लिए आए दिन की घटना हो गई हैं। नागरिक सुरक्षित नहीं है। प्रदेश की राजधानी में ही चार बार गोली चल चुकी है। गुंडे और बदमाशों के हौसले सरकारी संरक्षण में बढ़ गए हैं। इस मुद्दे को विधायक सदन मेंजोरशोर से उठा रहे हैं। साथ ही अब 24 तारीख को कांग्रेस की ओर से विधानसभा घेराव करने की योजना बनाई गई है, जिसमें आम जनता से भी जुड़ने की अपील की गई है।
Also read:-CG Politics: लुढ़कते हुए नितिन गडकरी से मिलने आया ग्राम सरपंच, जानें क्या है मामला?
कांग्रेस राज्य प्रमुख दीपक बैज ने रविवार को ही कहा था कि साय सरकार में बीते सात महीनों में प्रदेश की राजधानी में चार बार गोलीबारी हुई। साथ ही कहा कि अंतरराज्यीय गैंगस्टर राज्य में पैर पसार रहे हैं। बैज ने आंकड़े देते हुए दावा किया कि बीते सात माह में 300 मामले बलात्कार के, 80 मामले सामूहिक बलात्कार के वहीं 200 से ज्यादा मामले हत्या के हुए हैं। लूटपाट, चाकूबाजी, चेन-स्नेचिंग और डकैती के अनगिनत मामले हुए हैं। भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए बैज ने कहा कि भाजपा आम आदमी की सुरक्षा करने में विफल हुई है।
Also read:-Early Signs of Diabetes : पैरों की समस्याएं हो सकती हैं शुगर की चेतावनी, जानें कैसे करें बचाव
दीपक बैज का कहना है कि कांग्रेस 24 जुलाई को सरकार को नींद से जगाने के लिए विधानसभा का घेराव करेगी। इस आरोपों के बीच भाजपा सरकार में उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा का जवाब भी आया है। जवाब में उन्होंने कहा कि सरकार को बने 6 महीने ही हुए हैं, उससे पहले कांग्रेस की ही सरकार थी। सबको ध्यान है कि तब क्या कैसा था। कानून व्यवस्था पर शर्मा ने कहा कि साय के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अच्छा काम कर रही है। बलौदा बाजार की घटना को लेकर दुख है, लेकिन इसमें भी षड्यंत्र है।
Also read:- CG Weather: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव, जारी हुआ अलर्ट