India News CG ( इंडिया न्यूज ), CG Weather: छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों में लगातार भारी बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त है। जिला मुख्यालयों से कई गांवों का संपर्क नहीं हो पा रहा है। भारी बारिश से बस्तर के आसपास जिले सबसे अधिक प्रभावित हुए हैं। दंतेवाड़ा, सुकमा, और बीजापुर जिले के नदी-नाले लगातार बारिश से उफान पर हैं। घरों तक में जलभराव की स्थिति बनी हुई है। छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।
मौसम की जानकारी देते हुए मौसम विभाग ने कहा है कि छत्तीसगढ़ के कई हिस्सों में आने वाले 24 घंटों में भारी बारिश हो सकती है। जिसके संबंध में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। साथ ही 23 और 24 जुलाई को भी छत्तीसगढ़ के कई इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान जोरदार बारिश हो सकती है। बारिश को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि 26 जुलाई तक बारिश से राहत के आसार नहीं है। 26 जुलाई तक हल्की बारिश होते रहने की संभावना है।
Also read:-Power Yoga: कम वजन और ज्यादा एनर्जी चाहिए? जानें पावर योग के चमत्कारी फायदे
छत्तीसगढ़ के बेमेतरा, राजनांदगांव, मुंगेली, कबीरधाम, और खैरागढ़ खुईखदान गढई के इलाकों में भारी से भी अधिक भारी बारिश के मद्देनजर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। बाकी के कुछ और जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना के तहत यलो अलर्ट जारी किया गया है। आने वाली 23 जुलाई को बारिश का होना जारी रहेगा। प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
Also read:- Heavy Rain: दंतेवाड़ा NMDC का डैम फटने से किरंदुल में बिगड़े हालात, लगातार बारिश का कहर