India News CG (इंडिया न्यूज), रायपुर से बीजेपी के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि होटल रेस्टोरेंट जैसी जगहों में वेज ओर नॉनवेज किचन अलग होना चाहिए। खासकर जो सबसे सेंसिटिव जगह हैं वहां और ज्यादा ध्यान देना चाहिए और जहाँ वेज और नॉनवेज दोनों ही मिलता है वहां स्पष्ट रूप से ये बात लिखी होनी चाहिए ताकी खाने वालों को इस बात की पूरी जानकारी हो।
राजधानी में मीडिया से सांसद अग्रवाल ने कई सारी अहम मुद्दों पर बात की। इस बीच सांसद अग्रवाल ने योगी सरकार के कांवड़ यात्रा के रूट पर आने वाली सारी दुकान के मालिकों की असल पहचान सामने करने के आदेश के बारे में उनसे कई सवाल पूछे गए जिस पर उन्होंने बड़ा बयान दिया है।
सांसद ने योगी सरकार के दिए गए आदेश के बारे में कहा कि होटल या रेस्टोरेंट में वेज-नॉनवेज का किचन अलग होना चाहिए। सांसद अग्रवाल आगे कहते कि अमेरिका-जापान, इंग्लैंड में जब हम सब जाते हैं तो वहां होटल के नाम में हिन्दुस्तानी होटल लिखा होता है, मगर उस होटल को चलाने वाले या तो पाकिस्तानी या फिर बांग्लादेशी ही होते हैं तो ऐसी परिस्थिति अपने देश में ना बने ऐसी हमारी कोशिश होनी चाहिए।